विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 6 मई 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मई)

ग्राम पीकलोन में विशाल अयाम सभा का आयोजन
vidish news
आज आबकारी आयुक्त श्री राकेश श्रीवास्तव , कलेक्टर श्री एम. बी. ओझा , विधायक श्री वीरसिंह पवार एवं पुलिस अधीक्षक श्री धमेंद्र चैधरी की उपस्थिति में ग्राम पीकलोन विकासखण्ड कुरवाई एवं ग्राम अरनोट विकासखण्ड गंजबासोदा में विशाल ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया । सर्व प्रथम ग्रामीणों ने अतिथियों का शाल श्री फल से स्वागत किया । उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कलेक्टर एम.बी. ओझा ने ग्राम सभा एवं ग्रामोदय से भारत उदय की अवधारणा की विस्तृत जानकारी दी । कलेक्टर ने कहा कि शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंनंे कहा कि, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के कार्ड बनवायें एवं इस योजना का लाभ ले। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशानुरूप पूरा प्रशासन आपके गांव में आपकी समस्याओं के निदान के लिए आया है अतः आप सभी आपस में मिल जुलकर ग्राम सभा में ग्राम के विकास की योजनाओं बनायें एवं उनका अमल करवायें प्रशासन आपकी पूरी पूरी सहायता करेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आबकारी आयुक्त श्री राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम आपकी समस्या जानने एवं उनको दूर करनें आपके गांव आए हैं। अतः आप सभी अपनी समस्याओं सें अवगत करावें जिससे हम आपकी समस्याओं का समाधान कर सकें। आयुक्त ने ग्रामीणों की समस्या ध्यान पूर्वक सुनी एवं उपस्थित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए । 

ग्राम की जल समस्या, बिजली समस्या, सड़क समस्या, पेंशन, खाद्यान, सिंचाई आदि की गहन समीक्षा की। उन्होंनंे संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देने के निर्देश दिए एवं ग्रामीणों से कहा कि अगर हम बीमा कराते है तो उसका लाभ लेना हमारा हक है उन्होनंें ग्राम मे महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए तथा सभी को निःशुल्क दवाई उपलब्ध करानें का कहा। उन्होंनें पशु पालन फलोद्यान, एवं उन्नत कृषि करनें तथा वृक्षारोपण करनें की सलाह भी ग्रामीणों को दी। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि, बिजली के तार काटने वालों पर निगरानी रखे तथा जागरूक होकर ग्राम की सुरक्षा करें उन्होंनें ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से कहा कि वह जागरूक होकर ग्राम विकास में सहयोग दें। ग्राम सभा स्थल पर स्कूली छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र मौके पर ही प्रदान किए गए। विधायक श्री वीर सिहं पंवार ने कहा कि, मेरे विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जी से बहुत सी योजनाओं की स्वीकृति दी है एवं बहुत से काम तीव्र गति से चल रहें हैं। विधायक ने बताया कि पीकलोन से वजीरावाद सड़क स्वीकृत हो चुकी है जिसका निर्माण शीघ्र प्रांरभ होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जन भागीदारी से नाली निर्माण कराऐं एवं ग्राम में स्वच्छता रखें जिससे ग्रामों में बीमारी नही फैलेगी तथा पर्यावरण शुद्ध रहेगा ग्रामोंदय से भारत उदय कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कुरवाई श्री प्रेमनारायण तिवारी ने कहा कि, हमारे जनपद क्षेत्र में 350 कुए खोदने का लक्ष्य है, जिसमें से करीब 10 कुए खोद दिए गए हैं। कार्यक्रम में बासौदा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मनोज यादव, मण्डल अध्यक्ष श्री भारत सिहं दांगी, जनपद सदस्य श्री सुधीर उपाध्याय, पूर्व विधायक श्री हरि सिहं सप्रे, सरपंच श्रीमति मिथलेश बाई, युवा नेता श्री मुकेश तिवारी, आदरणीय संत श्री मजिस्ट्रेट बापू एवं  एवं बड़ी संख्या मंे ग्रामीण जन उपस्थित थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: