रसोई गैस और विमान ईंधन हुए महंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 1 मई 2016

रसोई गैस और विमान ईंधन हुए महंगे

while-expensive-gas-cylinders-and-jet-fuel
नयी दिल्ली, 01 मई, तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने बीती आधी रात से बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 18 रुपये तथा विमान ईंधन की कीमत 627 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा दी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार, 01 मई से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसाेई गैस सिलेंडर 509.50 रुपये की जगह 527.50 रुपये का मिलेगा। इससे पहले रसोई गैस के दाम लगातार तीन बार घटाये गये थे। इसकी कीमत में 01 फरवरी को 82.50 रुपये, 01 मार्च को 61.50 रुपये तथा 01 अप्रैल को चार रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी थी। सब्सिडी वाले सिलेंडर की (दिल्ली में) कीमत 419.13 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 419.15 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया है। वहीं, घरेलू विमानन सेवा कंपनियों के लिए दिल्ली में विमान ईंधन का दाम 627 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 42784.01 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है। यह इसकी कीमत में लगातार दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 01 अप्रैल को भी इसका दाम आठ फीसदी यानी 3371.55 रुपये बढ़ाकर 42157.01 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया था।

देश के चार प्रमुख महानगरों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (रुपये में) इस प्रकार होगी -

महानगर---------पुरानी कीमत---------नयी कीमत 
दिल्ली-----------509.50------------527.50 
कोलकाता--------536.50------------554.50 
मुंबई------------516.00------------535.00 
चेन्नई-----------521.00------------538.00 

विमान ईंधन की कीमत (रुपये प्रति किलोलीटर में) - 
महानगर---------पुरानी कीमत---------नयी कीमत 
दिल्ली-----------42157.01----------42784.01 
कोलकाता--------47094.08----------47561.18 
मुंबई------------47171.91----------41756.16 
चेन्नई-----------44821.08-----------45346.82 

कोई टिप्पणी नहीं: