शिकागो, 23 जून, गत चैंपियन चिली ने पहले हाफ में ही किये गये दो जबरदस्त गोल की मदद से वर्षा बाधित सेमीफाइनल में कोलंबिया को 2-0 से रौंदकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां वह लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के लिये मैसी स्टारर अर्जेटीना से ही भिड़ेेगी।
रविवार को न्यू जर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में दोनों दिग्गज टीमें कोपा अमेरिका चैंपियन बनने के लिये एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इससे पहले अर्जेंटीना ने मेजबान अमेरिका को 4-0 से एकतरफा अंदाज में पीटते हुये फाइनल में जगह बनाई थी। यह दिलचस्प है कि लगातार दूसरे वर्ष भी चिली और अर्जेंटीना कोपा अमेरिका खिताब के लिये फाइनल में भिड़ने जा रही हैं। गत वर्ष चिली ने पेनल्टी में 4-1 से अर्जेंटीना को हराकर खिताब जीता था। उस फाइनल में अर्जेटीना के लिये केवल लियोनल मैसी ही पेनल्टी में एकमात्र गोल कर सके थे। मैच में चिली के लिये मिडफील्डर चार्ल्स एरानगुएज ने सातवें मिनट में पहला गोल कर 1-0 की बढ़त बनाई जिसके चार मिनट बाद ही 11वें मिनट में जोस पेड्रो फ्यूनजालिदा ने दूसरा गोल कर बढ़त को 2-0 से दोगुना कर कोलंबिया को भारी दबाव में ला दिया। हालांकि मैच का दूसरा हाफ तूफान और बारिश के कारण प्रभावित रहा जिससे मैच को दो घंटे तक रोकना पड़ा। दोनों टीमें बारिश से भरे मैदान पर मुकाबले के लिये उतरीं लेकिन पहले ही 0-2 से पिछड़ चुकी कोलंबियाई टीम फिर बढ़त नहीं ले सकी। दूसरे हाफ में मैच के 56वें मिनट में कोलंबिया के पास गोल करने का मौका था लेकिन वह इसे भूना नहीं पायी। इसके साथ ही चिली ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना लिया। अब फाइनल का मुकाबला गत वर्ष की तरह ही होने वाला है।
रविवार को न्यू जर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में दोनों दिग्गज टीमें कोपा अमेरिका चैंपियन बनने के लिये एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इससे पहले अर्जेंटीना ने मेजबान अमेरिका को 4-0 से एकतरफा अंदाज में पीटते हुये फाइनल में जगह बनाई थी। यह दिलचस्प है कि लगातार दूसरे वर्ष भी चिली और अर्जेंटीना कोपा अमेरिका खिताब के लिये फाइनल में भिड़ने जा रही हैं। गत वर्ष चिली ने पेनल्टी में 4-1 से अर्जेंटीना को हराकर खिताब जीता था। उस फाइनल में अर्जेटीना के लिये केवल लियोनल मैसी ही पेनल्टी में एकमात्र गोल कर सके थे। मैच में चिली के लिये मिडफील्डर चार्ल्स एरानगुएज ने सातवें मिनट में पहला गोल कर 1-0 की बढ़त बनाई जिसके चार मिनट बाद ही 11वें मिनट में जोस पेड्रो फ्यूनजालिदा ने दूसरा गोल कर बढ़त को 2-0 से दोगुना कर कोलंबिया को भारी दबाव में ला दिया। हालांकि मैच का दूसरा हाफ तूफान और बारिश के कारण प्रभावित रहा जिससे मैच को दो घंटे तक रोकना पड़ा। दोनों टीमें बारिश से भरे मैदान पर मुकाबले के लिये उतरीं लेकिन पहले ही 0-2 से पिछड़ चुकी कोलंबियाई टीम फिर बढ़त नहीं ले सकी। दूसरे हाफ में मैच के 56वें मिनट में कोलंबिया के पास गोल करने का मौका था लेकिन वह इसे भूना नहीं पायी। इसके साथ ही चिली ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना लिया। अब फाइनल का मुकाबला गत वर्ष की तरह ही होने वाला है।
कोलंबिया के मिडफील्डर जुआन कुआड्राडो ने कहा“ हमने अच्छा खेला लेकिन चिली मजबूत टीम है। हम सोच रहे थे कि वापसी कर सकते हैं लेकिन स्थिति हमारे हक में नहीं रही।” गत चैंपियन चिली ने क्वार्टरफाइनल में मैक्सिको को 7-0 से हराकर शानदार अंदाज में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और कोलंबिया के खिलाफ भी मात्र सातवें मिनट में ही गोल दाग दिया। पूर्व चेल्सी मिडफील्डर कुआड्राडो ने अपने हैडर को गलत दिशा में दागते हुये गेंद को सीधे एरानगुएज के पास पहुंचा दिया जिन्होंने कोलंबिया के उपकप्तान और गोलकीपर डेविड ओसपिना को छकाते हुये चिली को 1-0 से शुरूआती बढ़त दिला दी। चिली ने चार मिनट बाद बढ़त को दोगुना किया। फारवर्ड एलेक्सिस सांचेज के पोस्ट से लगकर वापिस आती गेंद को बिना वक्त बिताये पेड्रो ने गोल पोस्ट में वापिस भेज दूसरा गोल किया। मिडफील्डर आर्टूरो विदाल और मार्सेलो डियाज के बिना खेल रहे चिली को आधे घंटे बाद पेड्रो पाब्लो हर्नांडिज के चोटिल होने के कारण एक खिलाड़ी को खोना पड़ा। इसके बाद कोलंबिया ने जेम्स राेड्रिगुएज के दो करीबी प्रयासों के बाद मैच में वापसी की कोशिश की। उन्होंने रोजर मार्टिनेज और एडविन कारमोना के लिये भी मौके बनाये। हालांकि ब्रेक तक स्कोर चिली के हक में 2-0 रहा। कोलंबिया को दूसरे हाफ के 56वें मिनट में मिडफील्डर कार्लोस सांचेज को दूसरा येलो कार्ड मिलने के कारण खोना पड़ा। वहीं भारी बारिश से भी उसे नुकसान उठाना पड़ा और मैच दो घंटे से भी अधिक रूक गया जिससे उसकी वापसी मुश्किल हो गई। कोलंबिया अब तीसरे स्थान के प्लेआफ में अमेरिका के साथ शनिवार को मुकाबले के लिये उतरेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें