फिल्म ‘दिल साला सनकी’ की पहली झलक का अनावरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 19 जून 2016

फिल्म ‘दिल साला सनकी’ की पहली झलक का अनावरण

dil-wala-sanki-dharmendra
इन दिनों विविधतापूर्ण कथानक पर फिल्मों का निर्माण हो रहा है,एक अलग विषय पर बनी मनोरंजक फिल्म का नाम है ‘दिल साला सनकी।  अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल ने होटल जेडब्ल्यू मैरियट में फिल्म ‘दिल साला सनकी’ की पहली झलक का अनावरण  किया, जहां धर्मेंद्र जी के अलावा कई प्रमुख लोग जैसे के.सी. बोकाडिया, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, शमीम खान, कुमार मोहन, जितेंद्र गुलाटी, प्रदीप भैया, राजेश भट्ट, काबरा जी, शब्बीर शेख, इरोज की पिंकी जैन, अधिवक्ता नागेश मिश्रा थे। शो में सलमान शेख की एँकरिँग ने जान डाल दिया था। धर्मेंद्र जी ने पूरी यूनिट विशेष कर नवागंतुक योगेश कुमार जो हॉलीवुड के एक महत्वाकांक्षी अभिनेता हैं उन्हें आशीर्वाद दिया। स्क्रीनशॉट मीडिया के इसरार अहमद ने सभी का स्वागत किया।

फिल्म ग्रिन चीली मीडिया एंड फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्क्रीनशॉट मीडिया और मनोरंजन समूह द्वारा दुनिया भर में रिलीज किया जा रहा है, एस के पी पिक्चर्स की प्रस्तुति फिल्म ‘दिल साला सनकी’ जुलाई 2016 में रीलिज होगी। सुशीकैलाश द्वारा प्रस्तुत ईस फिल्म मे जिमी शेरगिल, अवतार गिल, शीला डेविड, शक्ति कपूर के साथ मुख्य भूमिका में नवागंतुक योगेश कुमार व मदालसा शर्मा है। पेशे से एक डॉक्टर अभिनेता योगेश कुमार इस फिल्म का अपने लिए लक्की मानते है ,इसलिए इस अवसर को खोना नहीं चाहता थे, फिल्म में कई स्टंट उन्होंने खुद किये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: