नई दिल्ली, 20 जून भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ वाटर टैंकर घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज की है। एसीबी प्रमुख एम के मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद जल्द ही दोनों से इस घोटाले के संबंध में पूछताछ की जायेगी। उन्होंने कहा, “देखते हैं जांच के दौरान क्या निकलकर आता है।” श्री मीणा ने कहा, “हमें पहली शिकायत दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा की तरफ से मिली थी। इस संबंध में उन्होंने जांच की और इस दौरान शीला दीक्षित सरकार में घोटाला होने का पता चला था।”
श्री मीणा ने कहा, “हालांकि भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी इसलिये वर्तमान मुख्यमंत्री के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है।”
एसीबी ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इसपर प्रतिक्रिया वक्त करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे ख़ुशी है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार किया कि उनकी लड़ाई सीधे मुझसे है।” एफआईआर का स्वागत करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी, आपने वाड्रा के खिलाफ एफआईआर नहीं की, सोनिया के खिलाफ एफआईआर नहीं की, किसी घोटाले में एफआईआर नहीं की, जिनका जिक्र करके आप प्रधानमंत्री बने? सारी जांच एजेंसी आपके अंडर - सीबीआई, पुलिस, एसीबी। सबको आपने मेरे पीछे छोड़ रखा। मुझ पर सीबीआई रेड की। कुछ नहीं मिला। अब आपकी एफआईआर का स्वागत है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें