घायल वंन्स अगेन का वल्र्ड प्रीमियर से खुश सनी देओल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 20 जून 2016

घायल वंन्स अगेन का वल्र्ड प्रीमियर से खुश सनी देओल

ghayal-once-again
कहते हैं एक कामयाबी कई रास्ते खोल देती है और इंसान को जोश से भर देती है। ऐसा ही कुछ सनी देओल के बारे में भी कहा जा सकता है. घायल वंस अगेन की बॉक्स ऑफिस पर सफलता से उत्साहित एक्शन स्टार सनी देओल अब अपनी बाकी फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं। सनी देओल की फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ ने रिलीज के दो दिनों में ही लगभग 14.85 करोड़ की कलेक्शन दर्ज की।  फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से सनी देओल बहुत खुश है। अब इसके टीवी प्रीमियर को लेकर खास उत्साहित है।  घायल वंन्स अगेन का वल्र्ड प्रीमियर के प्रमोशन के मौके पर अभिनेता सनी देओल दिल्ली के एक पंाच सितारा होटल में आये। बातचीत के दौरान उन्होेंने बताया कि ‘बदलते समय की माॅग है कि अब कलाकार टीवी पर प्रीमियर होने वाली फिल्मों के प्रमोशन के के लिए आने लगे हैं। जबकि पहले  सिर्फ नई फिल्म के प्रमोशन के लिए ही आते थे। सनी इसे बदलते समय की माॅग या मार्किटिंग का फंडा कहते हैं। ‘घायल वन्स अगेन’ 1990 की सुपर हिट फिल्म घायल का सिक्कल है,जिसमें अभिनय के साथ निर्देशन भी किया है। इस एक्शन ड्रामा में अमीर एंव पूंजीपति लोगों द्वारा सत्ता के दुरूपयोग पर प्रकाश डाला गया है। साथ ही भ्रष्टाचार से जुझते आज के युवाओं की कहानी हैं। फिल्म में सनी देओल के अलावा ओमपुरी,सोहा अली खान, और टिस्का चोपड़ा भी है। इसमें शिवम पाटिल,रिषभ अरोड़ा,डायना खान,और आंचल मुंजाल ने चार ऐसे युवाओं की भूमिका निभाई है,जो अपराध,भ्रष्टाचार और अराजकजा के चक्रव्यूह में फंस जाते हैं।

सनी ने बताया कि‘फिल्म घायल के फ्लैश बैक से शुरू होती है। जिसमें अजय मेहरा अपने भाई के हत्यारे बलवंत राय की गोली मार कर हत्या कर देता है।इसके बाद अजय एक ईमारदार अफसर से डिसूजा के समाने समर्पण कर देता हैं।  जेल से रिहा होने के बाद में वह एक अखबार में स्वतंत्र रिर्पोटर के रूप में काम करता हैं,और पेचिदा मामले जो  मशहूर और अमीर लोगों से जुडे होते में पुलिस की मदद करता है। बालीवुड में कई अभिनेताओं की संतान काम कर रही है, आप अपने बेटे को कब लांच कर रहे है ? सनी देओल ने अपने बेटे को जल्द ही लॉन्च करने की बात कही। सनी का कहना था कि ‘बस मेरी फिल्म रिलीज हो गई है, अब मेरी जिम्मेदारी है बेटे को लॉन्च करने की। उसे जल्द लॉन्च करूंगा और फिल्म भी रोमांटिक ही होगी लेकिन अभी तक कोई एक्ट्रेस फाइनल नहीं हुई है, जल्द ही उसके बारे में भी बात करेंगे।’फिल्म का प्रीमियर जी सिनेमा पर 26 जून रात 8ः30 पर होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: