जल संकट से निबटने में सरकार सक्षम : चंद्रप्रकाश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 21 जून 2016

जल संकट से निबटने में सरकार सक्षम : चंद्रप्रकाश

governemtn-wil-solve-water-problame-chandraprakash
रांची, 20 जून, झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता और जल संसाधन मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी ने आज कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार जल संकट से निबटने के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य प्रारंभ किये है और इसके तहत रांची के विभिन्न बांधों को गहरा करने और सफाई के लिये नई योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है। श्री चौधरी ने आज यहां सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जल संकट से निबटने में सरकार सक्षम है। रांचीवासियों को जल संकट से घबराने की कोई जरुरत नहीं है। पिछले कई वर्षों से निरंतर वर्षा में आ रही गिरावट और बांध की आज तक गहराई और सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण इस वर्ष जल संकट ज्यादा गहराया। श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में बड़ी-बड़ी जलाशय परियोजनाओं को पूरी करने में दिक्कत आने का मूल कारण राज्य में जंगलों व खनिज पदार्थों का होना है जिस कारण कई बार विभिन्न विभागों से एनओसी नहीं मिल पाती। कभी कभी स्थानीय स्तर पर भू अधिग्रहण के मामले नहीं सुलझ पाते, जिसके कारण परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में दिक्कतें आती है इसलिए फिलहाल विभाग छोटी-छोटी योजनाएं जिससे आम जनता को जल्दी लाभ मिले किसानों को उन्हें सिचाईं का लाभ प्राप्त हो जायए इस ओर विभाग का ज्यादा ध्यान हैं। 

श्री चौधरी ने कहा कि सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। श्री चौधरी ने बताया कि इस वर्ष 794 चेकडैम योजना एवं 10 अदद वीयर योजना का निर्माण कार्य 541 करोड़ की राशि से कराया जा रहा है । जिससे 42ए115 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता का सृजन हो सकेगा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले साल 11 लाख व्यक्तिगत और 142 विद्यालय शौचालयों का निर्माण किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: