अरविंद सुब्रमण्यम् पर पूरा भरोसा: जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 23 जून 2016

अरविंद सुब्रमण्यम् पर पूरा भरोसा: जेटली

have-faith-on-arvind-subramaniyam-arun-jaitely
नयी दिल्ली 22 जून, सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम् के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम् स्वामी द्वारा की गई बयानबाजी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार पर सरकार को पूरा भरोसा है। श्री जेटली ने मंत्रिमंडल के निर्णयों की जानकारी देने के दौरान संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि श्री सुब्रमण्यम् पर सरकार का पूरा भरोसा है। समय-समय पर वह मूल्यवान सुझाव देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कपड़ा क्षेत्र के विशेष पैकेज की तैयारियों में भी मुख्य आर्थिक सलाहकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। श्री जेटली ने श्री स्वामी का नाम लिये बगैर कहा कि भारतीय राजनेताओं को यह सोचना चाहिये कि जिन्हें उनके कार्यालय का अनुशासन और गरिमा पलटकर जवाब देने से रोकती है ऐसे लोगों पर हम किस हद तक बयानबाजी करें। ऐसा एक से अधिक बार हुआ है। 

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के बारे में श्री स्वामी द्वारा की गई बयानबाजी के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा कि जब भाजपा नेता ने श्री राजन के विरुद्ध बयान दिया था तो पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करने की हिदायत दी थी। श्री स्वामी के विरुद्ध पार्टी द्वारा कार्रवाई किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा का काम है और जो करना होगा पार्टी ही करेगी। श्री स्वामी के श्री राजन के बाद अब श्री सुब्रमण्यम् पर हमला शुरू कर परोक्ष तौर पर वित्त मंत्री को निशाना बनाये जाने के सवाल संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि श्री जेटली को सब लोग कॉलेज के समय से जानते हैं और सभी को उन पर भरोसा है। 

उल्लेखनीय है कि श्री स्वामी ने श्री राजन के विरुद्ध मई महीने में बयानबाजी शुरू की थी और उनका हटाने की माँग की थी। इसको लेकर राजनीतिक दलों के बीच काफी बयानबाजी हुई थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा था। आखिरकार श्री राजन ने 04 सितंबर को समाप्त हो रहे अपने कार्यालय के बाद अध्ययन-अध्यापन की दुनिया में लौटने की सार्वजिनक घोषणा की है। अब श्री स्वामी ने मुख्य आर्थिक सलाहकार के विरुद्ध मोर्चा खोला है। 

कोई टिप्पणी नहीं: