झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 24 जून 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जून)

स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह भूरिया को आदिवासी अंचल में
  • विकास के पुरोधा के रूप मंे हमेषा याद किया जायेगा- नंदकुमार सिंह चैहान

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमार सिंह चैहान ने कहा कि आदिवासी अंचल झाबुआ में हर गांव और फलिया तक सड़क हर कुटीर में बिजली की रोषनी किसानों के लिए बिजली पानी की व्यवस्था के लिए दिलीप सिंह भूरिया ने जीवन पर्यन्त संघर्ष किया और संसद में बेजुबान आदिवासियों की आषाओं और उम्मीदों को जोरदार तरीके से मुखरित किया। उनका देहावसान हम सबके लिए और क्षेत्र के लिए दुखद और त्रासद घटना है। मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने संकल्प लिया है कि दिलीप सिंह भूरिया के अधूरे सपनों को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रृद्धांजलि सभा के अवसर पर नंदकुमार सिंह चैहान ने उन्हें भारी मन से श्रृद्धा-सुमन अर्पित किये और कहा इस क्षेत्र में रेल सेवा लाने में उनकी पहल इस क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्धता हमारे सामने है। स्व. दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिभा पर श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने श्रृद्धासुमन अर्पित किये। श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने कहा कि यह श्रृद्धांजलि समारोह न तो कोई राजनैतिक मंच है और न चुनावी सभा है। हम सबको मिलजुलकर विकास पुरूष के रूप में स्व. श्री दिलीप सिंह भूरिया का जो सपना था उसे पूरा करने में जुटना है। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान इस दिषा में विषेष प्रयासरत हैं और चाहते हैं कि आदिवासी अंचल के हर वनवासी और जनता के चेहरे पर मुस्कान हो। उसकी समृद्धि का मार्ग प्रषस्त हो। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने तय किया है कि हर गांव मजराटोला में आने वाले दिनों में बिजली की रोषनी होगी। 24 घंटे आष्वस्त विद्युत पूर्ति की जायेगी। किसान की आमदनी दो गुनी करके उसकी खुषहाली सुनिष्चित की जायेगी। आदिवासियों की समुन्नति का रास्ता आसान किया जायेगा। श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौर में कांतिलाल भूरिया केंद्र में मंत्री थे और उन्होंने यहां रेल लाइन की आधारषिला रखने का काम किया था, लेकिन उसे भी आगे बढ़ाने और पूर्णता की ओर ले जाने में दिलीप सिंह भूरिया की भूमिका से सभी परिचित हैं। आज उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर उपस्थित सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और पार्टी के कार्यकर्ता संकल्प लेंगे कि दिलीप सिंह भूरिया के सपनों को समयबद्ध कार्यक्रम में पूरा किया जायेगा। आदिवासी अंचल विकास की मुख्य धारा से बिना जुड़े नही रहने दिया जायेगा। शुक्रवार को स्थानीय मेघनगर नाका स्थित महावीर बाग परिसर में स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पूण्यतिथिके अवसर पर आयोजित स्वर्गीय भूरिया की प्रतिमा के अनवरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदनकुमार सिंह,  जिले के प्रभारी मंत्री अंतसिंह आर्य, नगरीय प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य, देवास शाजापुर के सांसद मनोहर उटवाल, रतलाम झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक चैतन्य कश्यप, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल,कलसिंह भाबर, नागरसिंह ,माधोसिंह डावर, मथुरालाल, रतलाम महापौर श्रीमती सुनिता यार्दे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, झाबुआ भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, रतलाम भाजपा अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, आलीराजपुर भाजपा अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, गजेन्द्रसिंह जी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण पाठक, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा सहित बडी संख्या में पूरे संसदीय क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं गा्रमीणजन एवं नगारिक उपस्थित थे । स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की पत्नी श्रीमती वेसाबाई की उपस्थिति मे रिमोट दबाकर अतिथियों ने स्वर्गीय भूरिया का प्रतिमा का अनावरण किया । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य ने भीली निमाडी में अपने प्रेरक संदेश में बचपन से ही दिलीपसिंह भूरिया उनके प्रेरणा स्त्रोत रहे है ।उन्होने आदिवासी मसाज के लिये आवाज उठाने में कोई कसर बाकी नही रखी तथा दिन रात इस वर्ग के उत्थान एवं विकास के लिये जुटे रहे ।अपने 40-50 साल के बेदाग राजनैतिक जीवन में उन्होने जिले एवं क्षेत्र के विकास के सपने देखे एवं समाज सेवा का अनुपम संदेश समाज को दिया । श्री आर्य ने आदिवासियों से आव्हान किया कि श्री भूरिया को यही सच्ची श्रंद्धाजलियही होगी कि हम सभी लडाई झगडो से दूर रहे एवं अपने कृषि कार्यो एवं बच्चें की शिक्षा दीक्षा पर ही अधिक ध्यान देवे । नगरीय प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य ने कहा कि  श्री भूरिया ने जीवन भर आदिवासी वर्ग के जीवनस्तर को उंचा करने तथा उनके सम्र उत्थान के लिये लडने वाले समर्पित आदिवासी नेता थे  उनके लम्बेे राजनैतिक जीवन मे उनका व्यक्तित्व सभी के लिये अनुकरणीय रहा है । दिलीपसिंह भूरिया ऐसी हस्ती थी जिनकी बात को मुख्यमंत्री टालते नही थे  तथा उनके प्रस्तावों पर अमल करते रहे है । इस कार्यक्रम में स्वयं मुख्यमंत्री को आना था किन्तु चीन यात्रा पर होने के कारण वे नही आसके इसलिये हे प्रतिनिधि के रूप  में भेजा है ।उनका चीन का र्दारा भी युवाओं को उद्योग क्षेत्र मे बढाने के लिये हुआ है । दिलीपसिंह भूरिया का कृतित्व एवं व्यक्तित्व अनुकरणीय रहा है वे सादा जीवन एवं उच्च विचार की प्रतिमूर्ति थे ।श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि यहां प्रतिमा के नावरण के साथ ही यहां उद्यान विकसित करने के लिये नगरपालिका को उनके विभाग की ओर से एक करोड की राशि देने की घोषणा करने ेक साथ ही समुचे प्रदेश की नगरपालिकाओं एवं नगरपरिषदों  को झोपड पट्टी मे रहने वाले लोगों को लिये मकान बनाने के लिये प्रदेश सरकार ने 75 हजार करोड की रकम स्वीकृत की है। यह दिलीपसिंह भूरिया की भावना एवं सपने को पूरा करने की एक श्रद्धाजंलि है । क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी अपने उदबोधन में प्रथम पूध्यतिथि पर दिलीपसिंह भूरिया को नमन करते हुए कहा कि वे एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होने माछलिया जेसे छोटे से गा्रम में जन्म लेकर इसी अंचल मे शिक्षा प्राप्त करके  सर्व समाज के विकास के लिये बिना किसी भेदभाव से काम किया । भाजपा में जाने के बाद भी उनसे वार्तालाप जारी रहा । नेशनल हाई वे की दुर्दशा को लेकर उन्होने मुझसे साथ देने की बात कही थी ।मैने भी दिलीपसिंह भूरिया के अवसान के बाद इस मुद्दे को आगे बढाया और फुलमाल में विशाल आदंोलन के कारण सरकार को राशि जारी करना पडी थी । सांसद  कांतिलाल ने आगे कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिये पूरे संसदीय क्षेत्र में मिल कर काम करने से ही विकास करना ही दिलीपसिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । स्वागत भाषण विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने देते हुए अपने पिता की कमी का जिक्र करते हुए  उनके द्वारा आदिवासी वर्ग के आजीवन संधर्ष करने की बात कहीं । जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने भी आदिवासी भाषा वं हिन्दी में अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे  एवं प्रवीण सुराणा ने किया । आभार प्रदर्शन झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने माना ।

योग के लिये स्थान उपलब्ध कराने प्रभारी मंत्री को महिला योग समिति ने सौपा ज्ञापन
  • प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को कार्यवाही के लिये किया निर्देशित

jhabua news
झाबुआ । जिले के भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य को शुक्रवार को प्रातः महिला योग समिति की करीब 50 महिलाओं की ओर महिला योग समिति को योग क्रियायें सतत जारी रखने के लिये समुचित स्थान उपलब्ध कराने के लिये सुश्री रूकमणी वर्मा के नेतृत्व में झापन सौपा गया ।  महिला योग समिति के प्रतिनिधि मंडल में  चंदा धाकरे, माया पंवार, बबीता शामील थे । प्रभारी मंत्री को सौपे गये ज्ञापन में सभी योग परिवार की बहिनो की ओर से अनुरोध किया गया कि पिछले 15 बरसों से अधिक समय से महिला योग समिति द्वारा निशुल्क योग प्रशिक्षण दिया जाकर नियमित रूप  से योगासन एवं प्राणायाम तथा व्यायाम कराये जारहे है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी योग को काफी महत्व देते हुए इसके प्रचार प्रसार के लिये कृत संकल्पित है । झाबुआ की योग समिति की महिलाओं के लिये सामूहिक योग करने के लिये कोई उपयुक्त स्थान उपलब्ध नही है तथा मौसम के बदलाव के साथ इधर उधर भटक कर  महिलायें योग क्रियायें करती है । ऐसी स्थिति में महिला योग समिति ने ज्ञापन देकर प्रभारी मंत्री ने बडे तालाब के निकट जैन  नसिया के सामने खाली पडी भूमि जहंा आवार प्शु बैठते है वहा महिलाओं के  योग हेतु स्थान उपलब्ध हो जाने पर और भी अधिक महिलायें योग से जुड कर लाभान्वित हो सकती है । ज्ञापन पर विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने भी अनुसंशा करते हुए महिला योग समिति को समुचित स्थान दिलाये जाने  का लिखा है । प्रभारी मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तथा महिला योग समिति की महिलाओं की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कलेक्टर झाबुआ को त्वरित निराकरण के लिये भेजा है तथा नियमानुसार महिला योग समिति को योग के लिये स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश  दिये है । महिला योग समिति ने प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आय, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

स्व. श्री दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा का अतिथियों ने अनावरण कर पुष्पांजली अर्पित की

झाबुआ । झाबुआ जिले के दिलीप गेट के पास स्थापित पूर्व सांसद रतलाम झाबुआ स्व. श्री दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा का अनावरण अतिथियों ने आज 24 जून को उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर किया। कार्यक्रम में सांसद खण्डवा श्री नंदकुमार चैहान, सांसद देवास मनोहर ऊॅटवाल, सांसद रतलाम श्री कांतिलाल भूरिया, प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री अतंरसिंह आर्य, नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री श्री लालसिंह आर्य, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, थांदला विधायक श्री कलसिंह भाभर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक अलीराजपुर नागरसिंह चैहान, जोबट माधोसिंह डाबर, रतलाम चैतन्य कश्यप, सरदापुर वेलसिंह भूरिया, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। श्रृद्धांजली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहां कि स्व. दिलीप सिंह भूरिया ने आदिवासियों के विकास के लिए आजीवन संघर्ष किया एवं आदिवासियों को विकास की मुख्य धारा से जोडा। आदिवासियों के विकास के लिये शासन द्वारा हर सभंव प्रयास किये जायेगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने स्व. श्री दिलीप सिंह की प्रतिमा स्थल पर श्री दिलीपसिंह भूरिया के नाम से उद्यान विकसित करने के लिए 1 करोड रूपये देने की घोषणा की।

झाबुआ की आवाज पूरे देश में गूंजनी चाहिए
पूर्व सांसद स्0. श्री दिलीप सिंह भूरिया जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर काॅलेज ग्राउण्ड पर आयोजित श्रृद्धाजली कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे सांसद खण्डवा श्री नंदकुमार चैेहान ने कहां कि सरकार द्वारा कई विकास के कार्य किये जा रहे है एवं जनकल्याण के लिए योजनाएॅ चलाई जा रही है। सरकार का एक मात्र लक्ष्य विकास है आज अनाज अच्छा और 1 रूपये प्रतिकिलों की दर से मिल रहा है। आज सडकों की स्थिति अच्छी है, हर गाॅव में बिजली है। हर घर का हर व्यक्ति विकास की मुख्य धारा से जुडेगा। मुख्यमंत्री जी ने इस क्षैत्र के विकास के लिए जितने भी आश्वासन दिये है। उनको पूरा किया जाएगा।  झाबुआ में इंजीनियरिंग काॅलेज खुलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। यहाॅ के बच्चे इंजीनियरिंग की पढाई यही पर करेगे। यहाॅ के बच्चे डाॅक्टर और इंजीनियर बनना चाहेगे तो उनकी फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी। सरकार व्यक्ति की खुशहाली के लिए काम कर रही है और आगे भी जनता की खुशी के लिये नितिगत निर्णय लिये जायेगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अम्बेडकर जी के नाम से देश के प्रधानमंत्री जी ने चलाया है। इससे पहले की सरकारो ने भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में कोई योजना नहीं चलाई। शासन द्वारा आदिवासियों एवं समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कल्याणकारी योजनाएॅ चलाई जा रही है। गरीब महिलाओं को उज्जवला योजनातंर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन की सौगात दी जा रही है। जिन व्यक्तियों के बैक में कभी खाता नहीं खुले सरकार ने जनधन योजनातंर्गत सभी हितग्राहियों के बैंक में खाते खोले एवं प्रधानमंत्री बीमा योजना में 12 रूपये में 2 लाख का बीमा सरकार द्वारा किया जाता है। कालेज ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी, कृषि यंत्र एवं बीज पाने वाले हितग्राहियो को मंच से हितलाभ का वितरण किया। रोजगार पाने वाले हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र, थांदला ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय बन जाने पर ग्राम पंचायतो के सरपंचो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

करोडो के निर्माण कार्यो का लोकार्पण भूमि पूजन किया
कालेज ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने जिले में हुए करोडों के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। अतिथियों ने कार्यक्रम में जिले को गौरान्वित करने वाले जे.ई.ई मेन्स में चयनित विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया।

अवैध षराब जप्त दो आरोपी गिरफतार
       
झाबुआ । आरोपी रतन पिता वेसिया रावत नि. पिपली थाना कालीदेवी, के कब्जे से 11 बीयर व 02 क्वार्टर आईबी शराब कुल किमती 1,340/-रू0 एवं आरोपी रतन पिता बाबु वसुनिया नि. मेघनगर के कब्जे से 30 क्वार्टर देषी प्लेन मदिरा किमती 1050/-रू0 की जप्त कर गिर. किया। इन प्रकरणों में थाना झाबुआ में अपराध क्र. 420,421/16 की धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

मारपीट के चार अपराध पंजीबद्ध
           
झाबुआ । आरोपी आनंद ने अदमाबाई को, आरोपी पिदिया ने सुरबीबाई को, आरोपी सुनील ने जयसिंह को, आरोपी जग्गु ने गुडदीबाई को, तुझे लडका नही है मै तुझे नही रखंुगा, तुने हमारी जमींन पर शोचालय क्यों बनाया, मजदुरी के एडवांस रूपये मागंने की बात पर, घर के सामने पानी छिटने एवं मै तुझे रखुंगा कहकर अष्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को थाना थांदला, काकनवानी, पेटलावद में अपराध क्रं. 267,115,116,226/16 में धारा 294,323,234,504,34,506 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: