ताशकंद, 24 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई देशों के बीच संबंधों को मज़बूत बनाने पर जोर देते हुए कहा है कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में शामिल होने से न केवल भारत की अर्थव्यस्था को फायदा होगा बल्कि इस संगठन के देश भी भारत की अर्थव्यस्था से लाभान्वित होंगे और उनसे हमारे व्यापारिक रिश्ते मज़बूत होंगे। श्री मोदी ने यहां एससीओ की बैठक में कहा कि इस क्षेत्र के देशों के साथ भारत के रिश्ते सदियों पुराने रहे हैं और केवल भौगोलिक रूप से ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक एवं व्यापारिक दृष्टि से भी हमारा समाज उनसे समृद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत इन देशों के साथ सुरक्षा, समृधि और स्थायित्व के विश्व्यापी लक्ष्यों को साथ साथ पूरा करना कहता है। उन्होंने कहा,“ इस क्षेत्र में हम संस्थानों एवं मानव संसाधनों के विकास के लिए मिलजुलकर काम कर सकते हैं।” श्री मोदी ने कहा कि इस संगठन से भारत को बेशक उर्जा, उद्योग एवं प्राकृतिक संसाधनों के मामले में फायदा होगा लेकिन भारत की मज़बूत अर्थव्यस्था और बाज़ार से भी इन देशों को आर्थिक प्रगति की दिशा में लाभ होगा । उन्होंने यह भी कहा कि वाणिज्य, पूंजी निवेश, सूचना प्रोद्योगिकी, अंतरिक्ष, कृषि, स्वाथ्य सेवा और लघु मझोले उद्योग के क्षेत्र में भारत की क्षमता से भी इस संघठन के देशों को आर्थिक फायदा होगा।
शुक्रवार, 24 जून 2016
मोदी का एशियाई देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें