सहरसा 21 जून, बिहार में महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस कोटे से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा ने आज कहा कि मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने स्वयं कभी नही कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं । श्री झा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री का चयन जनता करती है । मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कभी भी यह नहीं कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस बात को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे है । श्री कुमार महागठबंधन के सर्वमान्य नेता है और वह (श्री कुमार) चाह रहे है कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में परिर्वतन हो तथा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) फिर से सत्ता में नहीं आये । राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा और उसके सहयोगी दलों को अगले लोकसभा के चुनाव में उखाड़ फेकने के इरादे से अभी से ही गांव-गांव का दौरा करने में लगे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता अपने दौरे के क्रम में लोगों को केन्द्र सरकार की विफलताओं से अवगत करा रहे है । श्री झा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार भी इसी इरादे से कई राज्यों का अब तक दौरा कर चुके हैं । श्री कुमार राज्यों में दौरा कर महागठबंधन और मजबूत बनाने की कोशिश में लगे है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भी चाह रही है कि बिहार के तरह ही दिल्ली समेत अन्य राज्यों में पूर्ण शराबबंदी हो ।
बुधवार, 22 जून 2016
नीतीश ने कभी नहीं कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं : झा
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें