- एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन इंदौर जिला इकाई की बैठक संम्पन्न
- 17 जुलाई को संभागीय सम्मेलन इंदौर में
इंदौर। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की इंदौर इकाई की बैठक राजानी भवन में आयोजित हुई। बैठक में इंदौर के एम.वाय.अस्पताल में पत्रकारों के लिए सांसद निधि से दो प्राइवेट वार्ड की स्थापना होगी तथा 17 जुलाई को इंदौर में होने वाले संभागीय सम्मलेन के आयोजन की रुपरेखा तैयार की गई। इंदौर इकाई के पदाधिकारियों ने एम.वाय. अस्पताल में पत्रकारों के वार्ड के लिए सांसद सुमित्रा महाजन से 7 लाख रुपए अनुदान देने की मांग की है । गौरतलब है कि भोपाल तथा बैतूल जिला अस्पताल में पत्रकार प्राइवेट वार्ड सांसद निधि से बनाया जा चुके है। बैठक में सबसे पहले भोपाल से पधारे एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ जी शारदा (दादा) का स्वागत पुष्प माला पहनाकर प्रांतीय महासचिव श्री योगेन्द्र जोशी, संभागीय अध्यक्ष रजनी खेतान और इंदौर जिला इकाई के महासचिव सैयद जाफर अली ने किया। स्वागत के पश्चात इंदौर में होने वाले संभागीय सम्मलेन की रूप रेखा तय की गई। सम्मलेन 17 जुलाई को इंदौर में आयोजित होगा जिसमे पूरे संभाग के पत्रकार शामिल होंगे। सम्मलेन में पत्रकारिता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के अलावा वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से मुद्दा उठा कि पत्रकारों और उनके परिजनों को जब भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती है तब उन्हें प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में भी सुविधाए नहीं मिल पाती है। बैठक में श्री शारदा ने घोषणा की कि एम. वाय. अस्पताल में पत्रकारों के लिए दो प्राइवेट वार्ड तैयार करवाए जाने चाहिए। इन वार्डों के लिए सांसद निधि से सहयोग मांगा जाएगा। एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की इंदौर इकाई द्वारा इस बावत् सांसद सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा जाएगा। बैठक में संभाग एवं जिला इकाई के पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से बैठक में श्री भूपेंद्र नामदेव, राहुल यादव, शीतल रॉय, मुकेश मिश्रा, एम.एम.शेख, अम्बर नायक, अजय यादव, राहुल दवे, अजय जायसवाल, हितेश शर्मा, रवि रत्नाकर, व्यंकटेश शारदा सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें