ग्यारह वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद सहरसा के लोगों के रात्रिकालीन ट्रेन की मांग पूरी हुई। नई दिल्ली में रेल भवन से रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु व रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा ने हरी झंडी दिखाकर सहरसा-दानापुर रात्रिकालीन ट्रेन जनहित एक्सप्रेस को रवाना किया। सहरसा स्टेशन पर आयोजित समारोह में स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व विधायक अरूण कुमार, पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को रवाना किया। जनहित एक्सप्रेस 23 जून से नियमित रूप से सहरसा-दानापुर के बीच चलेगी। उक्त ट्रेन सहरसा से रात 11.35 में प्रस्थान कर मानसी, खगड़िया, बेगुसरराय, बरौनी, हाजीपुर, पाटलीपुत्र होते हुए दानापुर सुबह 6.15 बजे पहुंचेगी। दोवारा यही ट्रेन दानापुर से सुबह 9.25 बजे चलकर 3.30 बजे दिन में सहरसा पहुंचेगी।
इसके अलावा कोसी एक्सप्रेस का पुणियां कोर्ट व जानकी एक्सप्रेस का कटिहार तक विस्तार किया गया। जनहित एक्सप्रेस के तेरह बोगी में एक एसी चेयर कार, एक शयनयान, नौ सामान्य व दो एसएलआर बोगी का संयोजन किया गया है। उक्त ट्रेन का सामान्य किराया 95 रूपैया, स्लीपर का 180 रूपैया व एसी कुर्सीयान का 375 रूपैया होगा। आज रवाना हुई स्पेशल ट्रेन के चालक के रूप में ए.क.ेधर सह चालक टी.के. चैधरी तथा गार्ड में रमेश कुमार सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चैधरी, लोजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष झा, सरिता पासवान, जाप जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम, हरिहर गुप्ता, शैलेन्द्र सेखर, महबूब आलम, जितेन्द्र भगत, चन्द्रगुप्त, मो. कलीम, संजना तांती सिनियर डीसीएन बीरेन्द्र कुमार, सीपीआरओ अरविन्द कुमार रजक सहित हाजीपुर, समस्तीपुर मंडल के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें