सोम नहीं निकाल सके अपनी निर्भय यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 जून 2016

सोम नहीं निकाल सके अपनी निर्भय यात्रा

sangeet-som-could-not-nerbhya-visit
कैराना 17 जून, पलायन को लेकर सियासी अखाडा बने उत्तर प्रदेश के कैराना के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी संगीत सिंह सोम की निर्भय यात्रा को आज जिला प्रशासन ने रोक दिया। निर्भय यात्रा के साथ ही सत्तारुढ समाजवादी पार्टी(सपा) के अतुल प्रधान की सद्भावना यात्रा को भी नहीं निकलने दिया गया। इन यात्राओं के मद्देनजर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। प्रशासन ने पहले ही तय कर लिया था कि यात्रायें किसी सूरत में नहीं निकलने दी जायेगी। इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है। श्री सोम मेरठ के सरधना सीट से विधायक हैं। वह सरधना से ही कैराना तक यात्रा निकाल रहे थे। भाजपा विधायक की यात्रा के मद्देनजर जगह-जगह बैरियर लगा दिये गये थे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पांच कम्पनी पीएसी, दो कम्पनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, एक कम्पनी रैपिड एक्शन फोर्स, चार वाटर कैनन, चार बज्र वाहन, 500 से अधिक सिविल पुलिस, छह अपर पुलिस अधीक्षक और आठ पुलिस उपाधीक्षक की तैनाती स्थानीय पुलिस की मदद के लिए की गयी थी। मेरठ की उप पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि यात्राओं को निकालने की अनुमति नहीं दी गयी थी। जिले में धारा 144 लागू है। कहा गया था कि जबरन यात्रा निकालने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: