विंडीज में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा कप्तान बने विराट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जुलाई 2016

विंडीज में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा कप्तान बने विराट

viiat-ecod-ton
एंटीगा, 23 जुलाई, भारतीय टेस्ट कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बन गये हैं। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 200 रन बनाते हुये अपने कॅरियर का पहला दोहरा शतक जड़ा और वह वेस्टइंडीज में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान भी बन गये। उन्होंने इसके लिये 283 गेंदों में 24 चौके उड़ाये। 27 वर्षीय विराट ने डेनिस एटकिंसन का रिकाॅर्ड तोड़ा जिन्होंने वर्ष 1955 में 28 साल की उम्र में वेस्टइंडीज में 219 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रहे एटकिंसन ने अपने कॅरियर में 22 टेस्ट मैच खेले थे। विराट वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली किसी टीम के तीसरे कप्तान हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज की जमीन पर दोहरा शतक जड़ा है। विराट विदेशी जमीन पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1990 में आॅकलैंड में 192 रनों की पारी खेली थी। एशिया से बाहर आखिरी बार दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर थे जिन्होंने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जॉन्स में 212 रन बनाये थे। विराट का पिछले पांच टेस्ट शतकों में 152 का औसत रहा है। उन्होंने पिछले पांच टेस्ट शतक 141, 169, 147, 103 और 200 जमाये हैं। विराट का उनके टेस्ट कॅरियर के शुरुआती सात शतकों में सर्वाधिक स्कोर 119 था। विराट ने इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 197 रन बनाये थे जो उनका सर्वाधिक स्कोर था। उन्होंने फिरोजशाह कोटला मैदान पर 2008-09 में पाकिस्तान की सुइ नार्दन गैस पाइपलाइंस टीम के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुये यह स्कोर किया था। टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 169 था जो उन्होंने 2014 में मेलबोर्न में बनाया था। भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज में यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रास आइलेट में भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 588 रन पर अपनी पारी घोषित की थी। उस समय राहुल द्रविड टीम इंडिया के कप्तान थे। यह नार्थ साउंड मैदान में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। 

अश्विन का भी रिकार्ड 
इसके अलावा अपने कॅरियर का तीसरा टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुये तीन टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुये वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट शतक लगाये थे। अश्विन ने अपने पहले दो टेस्ट शतक नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुये बनाये हैं। यह दूसरी बार है जब किसी टीम ने पारी में दूसरे से लेकर सातवें विकेट तक 50 से अधिक रन की साझेदारी की। इससे पहले श्रीलंका ने कोलंबो में 2008 में भारत के खिलाफ ऐसा किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: