राजनाथ की अध्यक्षता में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल चार सितंबर को जायेगा कश्मीर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 अगस्त 2016

राजनाथ की अध्यक्षता में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल चार सितंबर को जायेगा कश्मीर

नयी दिल्ली 29 अगस्त, गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल चार सितम्बर को तनावग्रस्त कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां जायेगा। हिजुबल आतंकवादी बुरहान वानी के पिछले महीने मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में लगभग डेढ़ महीने से तनाव की स्थिति बनी हुई है और इस दौरान हुई हिंसा में 60 से अधिक लोग मारे जा चुके है। 


जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात और रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुयी बैठकों के बाद घाटी की स्थिति का जायजा लेने के लिए यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया गया हैं। गृह मंत्री खुद इस प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता करेंगे और यह प्रतिनिधिमंडल राज्य के विभिन्न राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों और विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा। 



श्री मोदी की अध्यक्षता में गत 13 अगस्त को हुयी सर्वदलीय बैठक में कश्मीर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के बारे में सहमति बनी थी लेकिन साथ ही यह तय किया गया था कि पहले इस बारे में सुश्री मुफ्ती के साथ बातचीत की जायेगी और जमीनीं तैयारियों के बाद ही वहां यह प्रतिनिधिमंडल भेजने की तारीख तय की जायेगी। 



सुश्री मुफ्ती भी कह चुकी है कि सरकार सभी के साथ बातचीत के लिए तैयार है लेकिन इससे पहले सभी को हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा की घटनाओं को देखते हुए घाटी में लगभग डेढ़ महीने तक कर्फ्यू लगा दिया गया था। जिन क्षेत्रों में स्थिति सामान्य हो गयी थी वहां से बाद में कर्फ्यू हटा लिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: