प्रदेश सरकार आगरा को अन्तर्राष्ट्रीय शहर बनाने के लिए कृत संकल्पित: सिंघल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

प्रदेश सरकार आगरा को अन्तर्राष्ट्रीय शहर बनाने के लिए कृत संकल्पित: सिंघल


आगरा 19 अगस्त, उत्तर प्रदेश सरकार आगरा को अन्तर्राष्ट्रीय शहर बनाने के लिए कृत संकल्पित है और ताजमहल की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये आगरा की सभावनाएं अधिक है। राज्य के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने आज यहां अधिकारियों से बैठक में कहा कि आगरा को अन्तर्राष्ट्रीय शहर बनाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है, जिसके लिए विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एमजी रोड़ चौड़ीकरण के साथ ही सौन्दर्यीकरण तथा फतेहाबाद रोड का सौन्दर्यीकरण भी प्राथमिकता पर होगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर वह सभी योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही प्रबल रूप से विस्तृत चर्चा करने यहां आये हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

ताजमहल की महत्ता के दृष्टिगत अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की सम्भावनाएं आगरा के लिए अधिक है, जिसके लिए श्री सिंघल के अलावा महानिदेशक पर्यटन नवनीत सहगल, जिलाधिकारी पंकज कुमार, एयरपोर्ट अथाॅरिटी, एयरफोर्स के अधिकारियों ने हेलीकाप्टर द्वारा हवाई सर्वेक्षण किया, जिसमें खेरिया एयरपोर्ट से एक्सपे्रस-वे, इनररिंग रोड, थीम पार्क, तथा महानगर का हवाई सर्वेक्षण कर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की संभावनाओं के दृष्टिगत प्रस्ताव मुख्यमंत्री को मुख्य सचिव उपलब्ध करायेंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रस्ताव का परीक्षण कर अन्तिम निर्णय लिया जायेगा। 

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि आम जनता को किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं होनी चाहिए। आम जनता की समस्याओं का निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि आम जनता को आभास कराया जाये कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति हर समय संवेदनशील है। बैठक में आगरा के मण्डलायुक्त चन्द्रकान्त, कमिश्नर अलीगढ़ सुभाषचन्द्र शर्मा, आईजी डीसी मिश्रा, डीआईजी अजय मोहन शर्मा समेत आगरा, मथुरा फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, एटा, कासगंज के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: