प्रणव, मोदी ने दी इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 सितंबर 2016

प्रणव, मोदी ने दी इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई

नयी दिल्ली 26 सितंबर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएसएलवी-सी35 के जरिये स्कैटसैट-1 और अन्य सात उपग्रहों को सफलतापूर्व अंतरिक्ष में स्थापित किये जाने पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। 

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया “ पीएसएलवी-सी35 के जरिये स्कैटसैट-1 और अन्य सात उपग्रहों को सफलतापूर्व अंतरिक्ष में स्थापित करने पर इसरो को हार्दिक बधाई।” 

प्रधानमंत्री ने कहा “ भारत के लिये यह बेहद खुशी आैर गर्व का क्षण है। पीएसएलवी-सी35 के जरिये स्कैटसैट-1 और अन्य सात उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को बधाई।” उन्होंने कहा “ हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिको ने एक बार फिर इतिहास बनाया। उनकी कामयाबी से 125 करोड़ भारतीयों के दिलों को छुआ है और दुनियाभर में भारत को गैरवानवित किया है। ” 

अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज मील का एक नया पत्थर स्थापित करते हुए ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी35 का सफल प्रक्षेपण कर स्कैटसैट-1 के अलावा अन्य सात उपग्रहों को सफलता पूर्वक उनकी कक्षा में स्थापित कर दिया गया। यह इसरो का अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण अभियान था , क्योेंकि इसमें उपग्रहों को अलग-अलग ऊँचाई वाली कक्षाओं में स्थापित किया जाना था। 

कोई टिप्पणी नहीं: