पटना : अरवन्दि महिला काॅलेज में छात्राओं का फूटा गुस्सा, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जनवरी 2017

पटना : अरवन्दि महिला काॅलेज में छात्राओं का फूटा गुस्सा,

जोरदार प्रदर्शन, ए.आइ.एस.एफ. के बैनर तले छात्राओं ने प्रचार्या को घेरा, 12वीं की छात्राओं का विषय बदलने से छात्राओं में आक्रोश। राज्य सरकार के निर्देश के.जी. टू पी.जी. छात्राओं एवं एस.सी. एस.टी. को निशुल्क शिक्षा की घोषणा बेअसर। छात्राओं से वसूले गए नामांकन शुल्क वापसी होने तक जारी रहेगा आंदोलन। 




aisf logo
पटनाः-  आज दिनांक-31 जनवरी 2017 को अरविंद महिला काॅलेज में छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन। छात्रा ए.आइ.एस.एफ के बैनर तले किया प्राचार्या का घेराव। घण्टों कार्यालय से बाहर खड़ा रहना पड़ा प्राचार्या को। ज्ञात हो कि 12वीं की छात्राआंे का विषय में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आयी है। जिससे छात्रा काफी आक्रोशित है। जो विषय काॅलेज में पढ़ाई नहीं होती वह विषय जारी किया गया है। हिन्दी के जगह मगही, मनोविज्ञान के जगह समाजशास्त्र, समाजशास्त्र के जगह दर्शन शास्त्र आदि जैसे विषय को दिया गया है। इसकी शिकायत  छात्राएं  काॅलेज प्रशासन से की तो काॅलेज प्रशासन छात्राओं को इंटर काॅन्सिल भेज दिया। छात्राएं इन्टर काॅन्सिल जाकर सचिव अनु कुमार सिन्हा को समस्याओं से अवगत कराई तो सचिव ने कहा कि यह काम काॅलेज प्राचार्या का है। प्राचार्या के लापरवाही से इस तरह की समस्या सामने आयी। इसके लिए प्राचार्या जिम्मेवार है। आज जब छात्राओं ने प्राचार्या का घेराव किया तो उन्होंने कहा कि सभी छात्राएं काॅलेज प्रशासन को आवेदन जमा करा दें। दो दिनों के अंदर समस्या का निदान किया जाएगा।  जब छात्राएं शुल्क वापसी को लेकर अड़ी रही तो प्राचार्या ने कहा कि दूसरे काॅलेजों में लिया जा रहा है। इसलिए हम भी यहां ले रहे हैं। ज्ञात हो कि राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग कद्वारा बिहार के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्राओं  एवं एस.सी. एस.टी. को के.जी. टू पी.जी. निशुल्क शिक्षा देने की गारंटी की है। जबकि अरविन्द महिला काॅलेज के प्राचार्या द्वारा नामांकन के नाम पर छात्राओं से मोटी रकम उगाही किया जा रहा है। इंटर की छात्राओं से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 2658 रुपया परीक्षा फाॅर्म के लिए 300 वहीं स्नातक की छात्राओं से नामांकन शुल्क के रूप में 1943 रुपया से लेकर 2658 रुपया तक वसूला जा रहा है। 
 
छात्र सभा को संबोधित करते हुए ए.आइ.एस.एफ के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने की गारंटी करता है वहीं दूसरी ओर बड़े पैमाने पर पैसा उगाही भी कराता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभा को सम्बोधित करते हुए ए.आइ.एस.एफ. के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि काॅलेज प्राचार्या के लापरवाही के कारण सैकड़ों छात्राओं का भविष्य अधर में जा रहा है जिसके खिलाफ संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगी। सभा को ए.आइ.एस.एफ. के सहसंयोजिका आरती कुमारी, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, जिला सचिव सुशील उमा राज, राशिदा, रंजना आदि ने संबोधित किया। प्रदर्शन में त्रृषु सिन्हा, राखी कुमारी, पूनम, नीलम, सरिता, अंजलि, खुश्बू, संध्या, प्रियंका, स्नेहा, भावना, अदिति, पूनम, प्रीति, शिवानी, सुष्मिता, अंजलि, डौली, कोमल, पूजा, पायल के अलावा सैकड़ों छात्राएं शामिल थीं।




कोई टिप्पणी नहीं: