बादल परिवार की लूट खसोट पर मेरी नहीं सुनी भाजपा ने: सिद्धू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

बादल परिवार की लूट खसोट पर मेरी नहीं सुनी भाजपा ने: सिद्धू

bjp-did-not-listen-me-on-the-loot-of-badal-family--sidhu
चंडीगढ़. 20 जनवरी, हाल ही में कांग्रेस में शामिल पूर्व क्रिकेटर एवं सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार पर कथित तौर पर पंजाब को लूटने का आरोप लगाने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को भी इस बात के लिये आज आड़े हाथ लिया कि जब भी उन्होंने इस बारे में इसके नेताओं को बताने की कोशिश की तो उन्हें गठबंधन होने की दलील देकर खामोश रहने और पंजाब की आेर नहीं देखने को कहा गया। श्री सिद्धू ने यहां कांग्रेस की प्रदेश मामलों की प्रभारी आशा कुमारी की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बादल परिवार की राज्य में की जा रही कथित लूट खसोट का उन्हें करीब तीन वर्ष पूर्व पता चला था और इस पर जब उन्होंने भाजपा हाईकमान के साथ बात की और पंजाब को बचाने के लिये अकालियों से अलग होने की गुहार लगाई तो उन्हें चुप्प रहने को कहा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें पंजाब की आेर नहीं देखने की कीमत के रूप में राज्यसभा की सदस्यता की पेशकश की जिसे उन्होंने सिरे से ठुकरा दिया क्योंकि पंजाब के हितों की लड़ाई के लिये किसी समझौते के लिये तैयार नहीं थे। श्री सिद्धू ने बादल परिवार पर लोगों के वोटों के बल पर उनकी सेवा करने के वजाय अपने ही हितों को कथित तौर पर तरजीह देने तथा अकूत धन दौलत और सम्पत्तियां बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि बादल परिवार ने राज्य में ट्रांसपोर्ट कारोबार पर कब्जा कर रखा है और उसकी कम्पनियां भारी मुनाफा कमा रही हैं जबकि रोडवेज विभाग लगातार घाटे में जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिस्पर्धा समाप्त करने के लिये इस परिवार अनेकों ट्रांसपोर्टरों की कम्पनियां जबरन खरीद लीं।

कोई टिप्पणी नहीं: