त्रिप्रदेशीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आज, पूरी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 जनवरी 2017

त्रिप्रदेशीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आज, पूरी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है

dumka-t20
आज दिन रविवार (15 जनवरी) से 23 जनवरी तक झारखण्ड की उप राजधानी दुमका का गाँधी मैदान तीन प्रदेशों की टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का ऐतिहासिक गवाह बनेगा। इस मैदान पर झारखण्ड, बिहार व बंगाल की टीमें होगी आमने-सामने। इसके लिये पूरी तैयारी कर ली गई है। मैदान को चारों ओर से समतल बना दिया गया है। उच्चस्तरीय पिच का निर्माण किया गया है। दीवारों की घेराबंदी के लिये कई अलग-अलग स्तरों पर प्रयास जारी हैं। बहुतायत में क्रिकेट प्रेमियों की उपस्थिति बनी रह सके इसके लिये प्रचार-प्रसार अभियान अंतिम चरण में है। दुमका के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब निजी तौर पर तीन प्रदेशों के क्रिकेट टीमों को आमने-सामने संघर्ष का मौका प्रदान किया जाऐगा। इसके लिये दुमका की आम जनता का भरपूर सहयोग भी आयोजकों को प्राप्त हो रहा है। स्व0 प्रमोद कुमार लाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामंेट के आयोजक व नगर परिषद् उपाध्यक्ष विनोद कु0 लाल ने कहा स्व0 प्रमोद कु0 लाल एक खिलाड़ी के साथ-साथ खेलों के प्रति अगाध रुचि रखने वाले व्यक्ति थे। पिछले वर्ष स्व0 लाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। सावधानी के अभाव में किसी अन्य निर्दोष वाहन चालक की मौत न हो, इस खेल का यह भी एक उद्देश्य है। उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने गांधी मैदान में एक प्रेसवार्ता के माध्यम से कहा कि कई मायनों में यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा। टूर्नामेंट के विजेता व उप विजेता टीम को क्रमशः एक लाख व इक्यावन हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को 10-10 हजार रू0 का नकद पुरस्कार दिया जाऐगा। टूर्नामेंट के उद्घाटन के दिन सिर्फ एक ही मैच खेला जाऐगा। शेष दिनों में प्रत्येक दिन 2-2 मैच आयोजित होंगे। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो पूलों में बांटा गया है। सारे मैच नाॅक आउट आधार पर खेले जाऐगें। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच दुमका वन व बोकारो टीम के बीच होगा। टूर्नामेंट के बेहतरीन संचालन हेतु गठित आयोजन समिति के सदस्यों के साथ आयोजन की तैयारियों को लेकर उप निदेशक जनसंपर्क ने एक समीक्षात्मक बैठक की। इस अवसर पर टूर्नामेंट के प्रायोजक सह नगर परिषद् उपाध्यक्ष विनोद कु0 लाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष उमाशंकर चैबे, गोविन्द प्रसाद, बरूण कुमार, ललित पाठक, मदन कुमार विद्यापति झा, विपिन जायसवाल, निमाय कांत झा, दीपक कुमार झा, बंषीधर पंडित, विभिषण राउत, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, उज्जवल कुमार, महेशराम चंद्रवंशी, राजकिशोर गुप्ता बादल चटर्जी, हैदर हुसैन, अरविन्द कुमार, महेन्द्र प्रसाद साह, रंजन कुमार पाण्डेय, मो0 कजरूल हुसैन संजय कुमार, जितेन्द्र शर्मा, अमित रंगराजन, घनश्याम आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: