नोटबंदी पर मोदी सरकार और विपक्ष ताल ठोकेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 जनवरी 2017

नोटबंदी पर मोदी सरकार और विपक्ष ताल ठोकेंगे

modi-government-and-opposition-will-fight-on-demonetisation
नयी दिल्ली 15 जनवरी, मोदी सरकार के कामकाज की समीक्षा के लिये उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव तय करेंगे कि देश की राजनीति को झकझोर देनेवाले नोटबंदी के मुद्दे पर सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष में से किसका पलडा भारी है। बिहार में विपक्ष के हाथों करारी हार झेल चुकी भाजपा के लिये खासतौर उत्तरप्रदेश के नतीजे नया जनादेश साबित हो सकता है। भाजपा को यहां पर जीत के पूरे आसार नजर आ रहे हैं लेकिन राजनीति की पारखी उत्तर प्रदेश की जनता सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बीच बढती नजदीकियों पर नजरें गडाये बैठी है। फिलहाल पारिवारिक अंतरकलह के कारण समाजवादी पार्टी (सपा) का चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर दोनों गुटों के दावे प्रतिदावे चुनाव आयोग की अदालत में विचाराधीन हैं। आयोग का इस मुद्दे पर फैसला चुनाव की तस्वीर पलट सकता है। पंजाब, उत्तराखंड, गाेवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के लिये राजनीतिक बिसात पर खेल शुरू हो गया है लेकिन घूम फिर कर उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव को मोदी सरकार के कामकाज से जाेडकर देखा जा रहा है। भले ही उत्तर प्रदेश में पारिवारिक कलह का शिकार हो रही सपा की सरकार है लेकिन नोटबंदी के मुद्दे ने अखिलेश सरकार के कामकाज के प्रचार प्रसार पर ग्रहण लगा दिया है। बिहार के बाद उत्तरप्रदेश में कांग्रेस क्षेत्रीय दलों का दामन पकड कर वैतरणी पार करने की तैयारी में है। बिहार में उसने जनता दल यू और राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा और भाजपा को पराजित करनेवाली सेना का हिस्सा बनी। इसके फलस्वरूप आज कांग्रेस बरसों बाद बिहार सत्ता चलाने का सुख भोग रही है। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस 1989 से सत्ता से बाहर है। उसके आखिरी मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी थे। उनके बाद समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने थे। राजनीति में कभी एक दूसरे कट्टर विरोधी रही समाजवादी पार्टी की कांग्रेस से नजदीकियां अब किसी से छिपी नहीं रह गयीं हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी डिंपल यादव की इकट्ठा फोटो वाले पोस्टरों के सामने आने के बाद कांग्रेस और सपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लडने के बारे में संदेह की ज्यादा गुंजाइश नहीं बची है। नाेटबंदी से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को भाजपा ने मोदी सरकार की बडी उपलब्धि के रूप में प्रचारित किया। लगभग छह महीने पहले अखिलेश सरकार कानून एवं व्यवस्था के मुद्दे पर घिर गई थी लेकिन फिलहाल यह मुद्दा नोटबंदी के सामने फीका पड गया है। पहले अखिलेश सरकार कानून एवं व्यवस्था के मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में थी लेकिन अब मोदी सरकार को नोटबंदी को सही ठहराने के लिये कवायद करनी पड रही है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बडी राजनीतिक ताकत के रूप में उत्तरप्रदेश में स्थापित है। उसकी नेता मायावती पार्टी को फिर से सत्ता सुख दिलाने के लिये जुटी हैं। उनके निशाने पर अखिलेश सरकार और मोदी सरकार दोनो हैं। वह अखिलेश को असफल मुख्यमंत्री बताने के साथ जनता से अपील कर रही हैं कि सपा को वोट देकर अपना वोट खराब नही करें। वह जनता से भाजपा को खारिज करने के लिये नोटबंदी के कारण आम जनता की तकलीफों काे मुद्दा बना चुकी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: