सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 जनवरी 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जनवरी)

30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस

adventurous
महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी,2017 के अवसर पर मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। समाज के सभी वर्गों में बढती हुई मदिरा पान की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए तथा इससे होने वाले दुष्परिणाम से समाज को अवगत कराने के लिए कई आयोजन किए जाएंगे। विद्यालय, महाविद्यालय, नगर पंचायत, जनपद पंचायत और स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा सेमिनार, रैली प्रदर्षन, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर, गीत, नाटक एवं अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जाएगा।

भूतपूर्व सैनिकों व सैनिक परिवारों की रैली 22 जनवरी को

जिला सीहोर सहित भोपाल, रायसेन, विदिशा एवं होशंगाबाद जिलों में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों तथा सैनिकों की विधवाओं के सम्मान में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भोपाल द्वारा भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन 22 जनवरी,2017 को प्रातः 9 बजे से ईएमई सेन्टर स्थित जीत स्टेडियम बैरागढ में किया गया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल ने संबंधित जिलों के भूतपूर्व सैनिकों व सैनिकों की विधवाओं से आग्रह किया है कि वे इस रैली में अवश्य उपस्थित हों। रैली स्थल तक पहुंचने के लिए वाहन एवं भोजन की व्यवस्था सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि रैली आयोजन स्थल पर कैंटीन सामग्री प्रदाय किए जाने की व्यवस्था भी की गई है साथ ही भूतपूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधी प्रकरणों के निराकरण तथा चिकित्सा संबंधी मेडीकल केम्प की व्यवस्था भी इस दौरान उपलब्ध रहेगी।

जूनियर मैथ्स ओलिम्पियाड में शामिल हो सकेंगे, 7 वीं व 8 वीं कक्षा के विद्यार्थी

राज्य विज्ञान संस्थान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर द्वारा हर वर्ष जूनियर मैथ्स ओलिम्पियाड का आयोजन किया जाता है । इस परीक्षा में प्रदेश के सभी शासकीय माध्यमिक शालाओं में नियमित रूप से अध्ययन करने वाले कक्षा 7 एवं 8वीं के विद्यार्थी शामिल हो सकते है। यह परीक्षा पूर्णतः निःशुल्क होती है। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें प्रथम चरण की परीक्षा 12 फरवरी,2017 को दोपहर एक से तीन बजे के बीच आयोजित होगी तथा द्वितीय चरण की परीक्षा 12 मार्च,201र्7 को एक से तीन बजे के बीच ही आयोजित होगी। यह परीक्षा ओएमआर पद्धति पर आधारित होगी । द्वितीय चरण की परीक्षा का परिणाम 20 मार्च,2017 को घोषित किया जायेगा। यह परीक्षा परिणाम अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर की वेबसाइट ूूू.ेपेमउव.वतह पर देखा जा सकता है। जो विद्यार्थी एसएमएस के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें आवेदन में अपने मोबाइल नंबर की जानकारी भी देना होगी ।

18,19 तथा 20 जनवरी 2017 को होगा प्रतिभा पर्व का आयोजन

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रांरभिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने तथा शालाओं में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं मेें प्रतिभापर्व का आयोजन दिनांक 18,19 तथा 20 जनवरी 2017 को किया जा रहा है जिसमें जिले की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में एक साथ मूल्यांकन होगा। इस मूल्यांकन के दौरान षालाओं में शालेय व्यवस्था तथा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का शैक्षणिक मूल्यांकन शाला प्रबंध समिति के सदस्य तथा जिले से नियुक्त सत्यापनकर्ताओं की उपस्थिति में शाला प्रभारी तथा शाला शिक्षकों द्वारा किया जायेगा । जिले में प्राथमिक कक्षाओं के 67052 बच्चे तथा माध्यमिक कक्षाओं के 43595 बच्चे इस मूल्यांकन में सहभागिता करेंगे। जिला परियोजना समन्वय जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर ने बताया कि प्रथम व द्वितीय दिवस बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन किया जाएगा। प्रतिभा पर्व अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के रूप में होगा। प्रतिभा पर्व का तीसरा दिवस बालसभा तथा वार्षिकोत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। बालसभा का संचालन शाला में गठित बाल-केबिनेट के द्वारा कराया जाएगा। इस दिन जन प्रतिनिधियों व पालकों को आमंत्रित किया जाएगा। पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षाशिक्षक से बातचीत कर बच्चों के रिजल्ट साझा किए जायेंगे। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनकेे बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियो भी दिखाए जायेंगे। वार्षिकोत्सव आयोजन हेतु 2700 रू0 की राषि षालाओं को जारी की जा रही है। शाला प्रबंधन समिति व षिक्षकों के साथ ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए पंचायत कर्मियों यथा- पंचायत सचिव, ग्राम प्रभारी तथा आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साक्षरता प्रेरक, आशा कार्यकर्ता आदि का सहयोग लिया जायेगा। प्रतिभा पर्व के दिन शाला प्रबंधन समिति सदस्य, सरपंच-पंच/जनप्रतिनिधि भी शाला का अवलोकन करेंगे। प्रतिभा पर्व के तीसरे अंतिम दिवस पर विशेष मध्याह्न भोजन (स्पेषल मिड-डे-मील) उपलब्ध कराया जाएगा। प्रश्नपत्र नवम्बर, 2016 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। कक्षा 3, 5 तथा 8 के हिन्दी, गणित, पर्यावरण अध्ययन तथा विज्ञान के प्रष्नपत्र 6 सेटों में सेटवार दिये गये हैं।  कक्षा-1 से 4 तथा कक्षा-6, 7 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शाला स्तर पर अन्य कक्षाओं (उच्च कक्षा) को पढ़ाने वाले शिक्षक द्वारा किया जाएगा। कक्षा-5 व 8 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन संकुल केन्द्र स्तर पर क्रमशः मिडिल व हाईस्कूल/हायरसेकण्ड्री शालाओं के शिक्षकों के द्वारा राज्य स्तर से उपलब्ध कराए गए माॅडल उत्तर के आधार पर किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर ने बताया कि प्रष्नों के माॅडल उत्तर एजुकेशन पोर्टल पर प्रत्येक परीक्षा उपरान्त उसी दिन अपलोड किए जाएंगे। संबंधित जनषिक्षाकेन्द्र्र प्रभारी/जनषिक्षक इसे डाउनलोड कर मूल्यांकनकर्ताओं हार्ड कापी या वाटसएप पर उपलब्ध कराऐंगे।  कक्षा-1 से 8 के षालेय व्यवस्था तथा षैक्षणिक मूल्यांकन का डाटा पोर्टल पर डाला जायेगा।शालावार नामांकित सत्यापनकत्र्ता अधिकारी निर्धारित अवधि में आवंटित तिथि को शाला में उपस्थित होकर प्रधानाध्यापक द्वारा शाला के बारे में भरे षैक्षिक व्यवस्था मूल्यांकन प्रपत्र की जानकारी तथा शिक्षक द्वारा बच्चों की उपलब्धि के संबंध में शैक्षिक मूल्यांकन प्रपत्र-1 व प्रपत्र-2 में भरी गई जानकारी का शाला समय में सत्यापन करेंगे। तृतीय दिवस में बालसभा के दौरान शाला में उपस्थित होकर गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। जिले में 295 अधिकारी सत्यापनकर्ता अधिकारी के रूप में लगाये गये हैं।   जिले की 120 सेम्पल षालाओं मंे प्रतिभापर्व मूल्यांकन राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के अनुरूप किया जा रहा है। जहाॅं षालाओं से अन्य जानकारी भी एकत्रित की जायेगी।  शाला स्तर पर प्रतिभा पर्व की उत्तरपुस्तिकाओं का प्रश्नवार विश्लेषण किया जाएगा। इस विश्लेषण के आधार पर जो गेप निकल कर आ रहे हैं, उन्हें दूर करने की रणनीति बनाई जाएगी। इन गेप्स का रिकार्ड रखा जाए और फरवरी माह तक गेप फिलिंग की जाएगी। उसके बाद वार्षिक मूल्यांकन में सुधार देखा जाएगा और रेण्डमली चैक किया जाएगा। 

डाटा विश्लेषण, सुधारात्मक कार्रवाई व फाॅलोअप
प्रतिभा पर्व संबंधी विभिन्न प्रपत्र, परिणामों का विश्लेषण, रिजल्ट साझा करने, सुधारात्मक प्रयास व फालोअप किया जाएगी। सभी स्तरों पर फालोअप की संख्यात्मक जानकारी प्राप्त कर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। मूल्यांकन अवधि में किसी भी षिक्षक का किसी भी तरह का अवकाष मान्य नहीं किया जाएगा। शिक्षक की अनुपस्थिति की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रतिभा पर्व के परिणामों के आधार पर बच्चों की कमजोरियों का पता लगाकर सुधार कार्यक्रम शाला स्तर, विकासखण्ड स्तर तथा जिला स्तर पर तैयार किये जायंेगे ताकि जिले की शासकीय शालाओं में गुणवत्तापूर्ण षिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराई जा सके।

युका और एनएसयुआई ने दिया गाँधी प्रतिमा पर मौन धरना

sehore news
सीहोर/कल भोपाल में म०प्र० एनएसयुआई के शांति पूर्ण प्रदर्शन में प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा दमनकारी कार्यवाही कर लाठी चार्ज किया गया इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव सहित एनएसयुआई की राष्ट्रिय अध्यक्ष अमृता धवन, प्रदेश अध्यक्ष विपिन बनखेडे सहित सेकड़ो कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हुए, वही कटनी हवाला काण्ड के आरोपी म०प्र० सरकार में मंत्री संजय पाठक को बचने का प्रयास मुख्यमंत्री कर रहे है । दोषी पुलिस कर्मिओ पर कार्यवाही की मांग को लेकर एवं मंत्री संजय पाठक के इस्तीफे की मांग को लेकर आज एनएसयुआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में आज तेहसील चौराहा स्थित गाँधी पार्क में गाँधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया । युवा कांग्रेस और एनएसयुआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने अपनी मांगो को लेकर  गाँधी प्रतिमा के समक्ष  मुह पर काली पट्टी बांध कर गाँधी प्रतिमा के समक्ष बैठे । एनएसयुआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हरियाणा की भाजपा सरकार के मंत्री बिष्ट ने महात्मा गाँधी जी के बारे में अपशब्द कहे है उसको लेकर भी एनएसयुआई और युवा कांग्रेस ने मंत्री के बयान की निंदा की है । मौन  प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, एनएसयुआई जिला अध्यक्ष आनंद कटारिया, एनएसयुआई प्रदेश सचिव पियूष मालवीय, प्रदेश सचिव सोशल मीडिया सेल मनीष कटारिया, युवा नेता मुस्तुफा अंजुम, शुभम कचनेरिया, , देवेन्द्र ठाकुर, आमिर खा, विनीत त्यागी, कमलेश यादव, बिक्रम सुर्यवंशी, सोनू विश्वकर्मा,राहुल गोस्वामी, मनीष मेवाडा, म्रदुल शर्मा, अनुभव सिम्मी सेन,सुमित डाबी, शोयब खान, असलम, जेद लाला,लिभाकर अलि, हेमंत परमार, प्रणय शर्मा, यश यादव, धर्मेन्द्र मेवाडा, गजेन्द्र सिसोदिया, दीपेश यादव, शुभम रैकवार, सूर्यांश जादोन, कपिल यादव, उत्तम जयसवाल, सत्यम भदोरिया, फ़िरोज़ मोलाना, सुल्तान, फैज़, हर्ष गौर, कार्तिक गौर,अभिषेक चौरसिया, रजा खान, आशीष कल्याणे, सौरभ पाण्डेय, आनंद यादव, यमन यादव, समीर शुक्ल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे |

कोई टिप्पणी नहीं: