शिवराज ने किया शहीद भीमा नायक स्मारक का लोकार्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

शिवराज ने किया शहीद भीमा नायक स्मारक का लोकार्पण

shivraj-inaugurate-bheema-nayak-statue
बड़वानी, 21 जनवरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़वानी जिले के ग्राम धाबाबावड़ी पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानी शहीद भीमा नायक के स्मारक का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनजाति क्षेत्र के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भीमा नायक के क्रांतिकारी जीवन वृत्त को दर्शाने वाले 42 चित्रो के संग्रह को भी देखा। शहीद भीमा नायक के स्मारक कार्यक्रम में आए श्री चौहान ने बड़वानी जिले के सबसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र रोसर की लगभग 4 सौ पहाड़ियों की चढ़ाई कर 200 से अधिक बिखरी हुई बस्तियो के प्रत्येक घर-घर जाकर बच्चों एवं गर्भवती महिलओ का शतप्रतिशत टीकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली 103 नर्स बहनों के प्रयासों को सराहते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। साथ ही इन नर्स बहनों पर आधारित ‘ग्रीन कमाण्डो‘ कैलेण्डर का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने भीमा नायक स्मारक लोकार्पण के दौरान उपस्थित एनसीसी, एनएसएस, माॅडल स्कूल, नर्मदा कान्वेंट स्कूल, माँ तुझे प्रणाम यात्रा में जाने वाले 300 से अधिक स्वयं सेवकों के साथ भी फोटो खिंचवाया। साथ ही युवाओं को भी प्रोत्साहित किया कि देश-राज्य-क्षेत्र की आन-बान-शान के लिए वे भी कुछ ऐसा करें, जिससे उनका नाम भी इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो सके। श्री चौहान ने भीमा नायक स्मारक परिसर में आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल द्वारा लगाई गई ‘‘आदिबिम्ब‘‘ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में जनजाति की संस्कृति एवं उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले संसाधनो को प्रस्तुत किया गया था। इस दौरान उन्होंने कांता विकलांग ट्रस्ट झाकर के उपस्थित 20 से अधिक दिव्यांग बच्चों से भी मुलाकात कर उनकी संस्था में आने का आश्वासन दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: