कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का प्रस्तावित गठबन्धन फिलहाल नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का प्रस्तावित गठबन्धन फिलहाल नहीं

sp-congress-alliance-in-up-collapses-before-taking-off
लखनऊ 21 जनवरी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के कांग्रेस उम्मीदवारों की कल घोषणा किये जाने के एलान के साथ ही समाजवादी पार्टी(सपा) का उसके साथ प्रस्तावित बहुचर्चित गठबन्धन फिलहाल अब नहीं होगा। कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि पार्टी कल पहले और दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। इस एलान के बाद अब यह लगभग तय हो गया है कि कांग्रेस और सपा में चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं होगा। उधर, सपा सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 120 की मांग कर रही है जबकि उसके लिए करीब 80 सीटों को छोड़ने का मन बना लिया गया है। उनका कहना था कि कायदे से देखा जाये तो कांग्रेस को सिर्फ 54 सीटें ही मिलनी चाहिए, इसके बावजूद सपा 80 सीटें छोड़ने को तैयार है लेकिन कांग्रेस अपने हठ पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि सपा तो चाहती है कि कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाय ताकि साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से हरहाल में रोक दिया जाये। दोनो पार्टियों के अपने अपने रुख पर अडे रहने की वजह से प्रस्तावित गठबंधन खटायी में पड गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गठबंधन से कांग्रेस और सपा दोनो को फायदा होता लेकिन अलग अलग लडने से मतों का बंटवारा ही होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: