एक तय सीमा तक रूस के खिलाफ प्रतिबंध: ट्रम्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 जनवरी 2017

एक तय सीमा तक रूस के खिलाफ प्रतिबंध: ट्रम्प

us-may-do-away-with-russia-sanctions-trump
वाशिंगटन, 14 जनवरी, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाये रखने की प्रतिबद्धता जताते हुये कहा है कि वह इसे एक समय सीमा तक बरकरार रखेंगे । श्री ट्रम्प ने वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार को दिये एक साक्षात्कार में यह बात कही । उन्होंने यह भी कहा कि वह ‘वन चीन’ की नीति पर तब तक अमल नहीं करेंगे , जब तक चीन की ओर से उसकी करेंसी और व्यापारिक क्रियाकलापों को लेकर कोई प्रगति देख न लें । शुक्रवार को जर्नल में प्रकाशित साक्षात्कार में श्री ट्रम्प ने कहा,“अगर आप रूस के साथ हैं और वह वास्तव में आपकी सहायता कर रहा है तो कोई क्यों उस पर प्रतिबंध चाहेगा। ” उन्होंने रूस के कथित साइबर हमलों की प्रतिक्रिया में गत दिसम्बर में ओबामा प्रशासन द्वारा उस पर लगाये गये प्रतिबंधों का असर देखने की सलाह दी और कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष को लेकर रुस को अपने रुख को सिद्ध करना होगा । श्री ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने आगामी 20 जून को अपना पदग्रहण करने के कुछ समय बाद रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की तैयारी की है। उन्होंने कहा, “ मैं समझता हूं कि वह मुझसे मिलना चाहेंगे और यह भी कि उन्हें मुझसे मिलकर निश्चित रुप से अच्छा लगेगा।”

कोई टिप्पणी नहीं: