राजगीर में वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन 26 फरवरी को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जनवरी 2017

राजगीर में वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन 26 फरवरी को

vedan-run-to-brith-rajgir
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन सीरीज के तहत बिहार के राजगीर में इसका आयोजन 26 फरवरी को किया जाएगा। इसका आयोजन रोयोन सामाजिक संस्था भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और बिहार ओलंपिक संघ के सहयोग से कर रही है। वेदान इंडिया और एक्वुआ डालफिन हाफ मैराथन के साझीदार हैं। वेदान रन टू ब्रीथ सीरीज के तहत हाफ मैराथन हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हो चुकी हैं। राजगीर में हाफ मैराथन 26 फरवरी को होगी। रोयोन के अध्यक्ष डा अमीद मुराद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाफ मैराथन के अलावा दस, पांच और ढाई किलोमीटर की दौड़ में भी धावक हिस्सा लेंगे। राजगीर में हाफ मैराथन का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा हाफ मैराथन के मुख्य संरक्षक हैं। बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को संरक्षक बनाया गया है। इनके अलावा राजगीर के विधायक रवि ज्योति कुमार और बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद ने भी हाफ मैराथन के आयोजन में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। डा मुराद ने बताया कि हाफ मैराथन का मक़सद युवा प्रतिभाओं को सामने लाना और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के अलावा पर्यटन की संभावनाओं को तलाशना और पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना है। हाफ मैराथन की आन लाइन और आफ लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। मुराद के मुताबिक इसमें देश भर के धावकों ने उत्साह दिखाया है। इसमें 18 साल से कम उम्र के छात्र सिर्फ ढाई किलोमीटर दौड़ में हिस्सा ले सकते हैं। हाफ मैराथन में महिला और पुरुष धावक हिस्सा लेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: