अपने अभियान से पीछे हटी गुरमेहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

अपने अभियान से पीछे हटी गुरमेहर

नयी दिल्ली 27 फरवरी, ट्विटर पर अभद्र टिप्पणियां और धमकियां मिलने के बाद कारगिल के शहीद की बेटी गुरमेहर काैर ने रामजस कालेज में छात्र गुटों के बीच हुई हिंसा के विरोध में शुरु किये गये अपने अभियान से आज पीछे हटने की घोषणा की। गुरमेहर ने इस मामले को लेकर कई ट्वीट किये जिसमें उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई की ओर से शांति मार्च अभियान में छात्रों से शामिल होने का आह्वान किया है। गुरमेहर ने कहा “मैं अभियान से पीछे हट रही हूं। सभी काे बधाई। मैं आप से अनुरोध करती हूं कि मुझे अकेला छोड़ दीजिए। मुझे जो कहना था, मैंने कहा दिया। अगर कोई मेरी साहस और बहादुरी पर सवाल करता है तो मैं कहना चाहूंगी कि मैं पहले ही काफी साहस दिखा चुकी हूं।” उन्होंने कहा “यह अभियान छात्रों से जुड़ा हुआ है न कि मुझसे। कृपया बड़ी संख्या में मार्च में शामिल हों। शुभकामनाएं। ” दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज के एक कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद और शहला रशीद को बुलाने के मामले ने हिंसक रूप ले लिया था। कॉलेज के एक कार्यक्रम में जेएनयू के इन दोनों लोगों को बुलाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रामजस कॉलेज में हंगामा किया था जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने उनका निमंत्रण वापस ले लिया था। इस दौरान एबीवीपी और आइसा के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। गौरतलब है कि रामजस कॉलेज में हिंसा के विरोध में एनएसयूआई द्वारा शांति मार्च निकाले जाने के आह्वान के बाद सोशल मीडिया पर गुरमेहर को धमकियां मिलने लगी थी। आ

कोई टिप्पणी नहीं: