इबोबी ने मोदी के आरोपों को खारिज किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 फ़रवरी 2017

इबोबी ने मोदी के आरोपों को खारिज किया

ibobi-reject-modi-allegation
इम्फाल, 25 फरवरी, मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज उन पर लगाये गये आरोपों को साफ नकार दिया। श्री सिंह ने यहां कांग्रेस भवन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यहां रैली के दौरान श्री मोदी ने जो वक्तव्य दिये वो बगैर समुचित होम वर्क के थे और उन्होंने( श्री मोदी) ने राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति को काफी खराब बताया जबकि राज्य के लोगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में पूर्व में हुए पावर सेक्टर सम्मिट में रात दिन बिजली की उपलब्धता के लिए मणिपुर सरकार की सराहना की गई। मणिपुर की सफलता को देखते हुए गुजरात समेत कई राज्यों ने मणिपुर की तरह बिजली आपूर्ति शैली को अपनाया। केंद्रीय उर्जा मंत्रालय की ओर से भी राज्यों को बिजली आपूर्ति की मणिपुर शैली को अपनाने का निर्देश दिया है। श्री सिंह ने केंद्र सरकार पर यूनाइटेड नागा काउंसिल, जिसने राज्य में आर्थिक नाकेबंदी चला रखी है, से हाथ मिलाने का भी आरोप लगाया, जैसा कि श्री मोदी ने भी कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो नाकेबंदी खत्म कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी।

कोई टिप्पणी नहीं: