गधे के बजाय बुनियादी मुद्दों पर बात करें राजनीतिक दल: अजित सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 फ़रवरी 2017

गधे के बजाय बुनियादी मुद्दों पर बात करें राजनीतिक दल: अजित सिंह

party-should-talk-on-issue-ajit-singh
सुलतानपुर, 25 फरवरी, राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह ने कहा है कि राजनीतिक दलों के पास मुद्दों को लेकर गंभीरता से बात करने के लिये दो मिनट का भी वक्त नहीं है। रालोद अध्यक्ष श्री सिंह अपने बेटे जयंत चौधरी के साथ इसौली विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी यशभद्र सिंह मोनू के समर्थन में यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई गधे पर भाषण दे रहा है तो कोई श्मशान और कब्रिस्तान पर। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो कसाब पर आधे घण्टे का भाषण दे लेते हैं लेकिन जनता की बुनियादी समस्याओं पर बात करने के लिए उनके पास समय नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गधे पर भाषण देते वक्त कहते हैं कि वह जानते हैं गधा कैसे ईमानदारी से काम करता है। इसकी जगह अगर वे सोच पाते कि किसान कैसे सोचता और काम करता है, तो देश का भविष्य कुछ और ही होता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रालोद की सरकार बनी तो कृषि आयोग बनाकर अलग से कृषि बजट लायेंगे। महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था करेंगे। युवाओं को बिना भेदभाव के रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगे। इस अवसर जयंत चौधरी ने मुसलमानों को आगाह करते हुए कहा कि वे समाजवादी पार्टी(सपा) को अपना मसीहा मानना बंद करें और सही जगह वापस लौट आयें। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की ओर इशारा करते हुए उन्होंने बड़े जानवर वाली पार्टी से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा। श्री चौधरी ने प्रमुख विपक्षी दलों के नये नाम बताते हुए कहा कि “बसपा भूमि सेल्स पार्टी, भाजपा बहुत झूठी पार्टी और सपा सिकुड़ता परिवार है।

कोई टिप्पणी नहीं: