टाटा स्टील के गोपालपुर संयंत्र में उत्पादन शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

टाटा स्टील के गोपालपुर संयंत्र में उत्पादन शुरू

tata-steel-gopalpur-starts-production
भुवनेश्वर, 28 फरवरी, टाटा स्टील के हाल में तैयार ओडिशा के गंजम जिले के गोपालपुर औद्योगिक पार्क स्थित फैरो-क्रोम संयंत्र में उत्पादन कार्य शुरू हो गया है। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है फैरो-क्रेाम का उत्पादन कार्य 25 फरवरी को शुरू हो गया। सभी तकनीकी मानकों का अनुपालन पूरा होने के साथ ही यह उत्पादन शुरू हुआ है। टाटा स्टील के फैरा-एलाय एण्ड मिनरल डिवीजन के कार्यकारी प्रभारी डी.बी. सुंदर रामम ने इस अवसर पर कहा, ‘‘उत्पादन कार्य शुरू होने के साथ ही फैरो क्रोम संयंत्र के चालू होने का काम पूरा हो गया है। संयंत्र के चालू होने के साथ ही ओडिशा में हमारी उपस्थिति और क्षेत्र के औद्योगिक विकास में हमारी भागीदारी को और मजबूती मिलेगी।’’ टाटा स्टील के गोपालपुर औद्योगिक पार्क में 542 करोड़ रपये के शुरआती निवेश के साथ फैरो क्रोम संयंत्र की उत्पादन क्षमता 55,000 टन सालाना है। इस संयंत्र का उद्घाटन 30 नवंबर 2016 को हुआ था। यह संयंत्र अपने आप में पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल काम करने वाला संयंत्र हैं। इसमें अत्याधुनिक प्रदूषण नियंत्रण वाले उपकरण लगे हैं। संयंत्र से निकलने वाले दूषित जल एवं मल शोधन संयत्र इसमें लगाये गये हैं। संयत्र के भीतर ही शत प्रतिशत जलसंभरण सुविधा भी की गई है जिससे कि संयंत्र की अधिकांश जलापूर्ति की जा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: