निगम चुनाव जीतने पर हाउस टैक्स होगा खत्म : केजरीवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 मार्च 2017

निगम चुनाव जीतने पर हाउस टैक्स होगा खत्म : केजरीवाल

house-tax-will-be-over-after-winning-election-kejriwal
नयी दिल्ली 25 मार्च, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि नगर निगम चुनाव में जीत मिलने पर हाउस टैक्स को खत्म कर दिया जायेगा और पुराना बकाया माफ किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने निगमकर्मियों को महीने की सात तारीख को वेतन दिये जाने का भी वादा किया। श्री केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा“ अगर पार्टी नगर निगम चुनाव जीतती है तो हाउस टैक्स को समाप्त कर दिया जायेगा और पिछला बकाया राशि को माफ कर दिया जायेगा लेकिन वाणिज्यिक और आैद्योगिक कर बने रहेंगे।” मुख्यमंत्री ने यह दावा किया कि उनकी पार्टी निगम चुनाव जीतने पर एक साल के अंदर दिल्ली नगर निगम को घाटे से उबार के दिखाएगी। उन्होंने कहा “हमें विश्वास है कि नगर निगम चुनाव जीतने पर एक साल के अंदर नगर निगम को लाभ वाला विभाग बना दिया जायेगा और कर्मचारियों को नियमित रूप से महीने की सात तारीख को वेतन मिल जायेगा। ' श्री केजरीवाल ने कहा ने कहा कि निगम के भ्रष्ट और आम लोगों को तंग करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा“दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बिजली के दाम आधे करने के पार्टी ने जो दावे किए थे वे हमने पूरा किया। आप सरकार ने पानी मुफ्त करने का जो वादा किया था उसे पूरा किया और 20 हजार लीटर पानी हर परिवार को मुफ्त दिया। 178 करोड़ का रेवेन्यू भी जल बोर्ड को मिल रहा है। तीन मिलियन गैलन पानी की बचत रोजाना होने लगी है। ” गौरतलब है कि आप निगम चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। निगम की 272 सीटों के लिए चुनाव 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: