500 रन-50 विकेट का डबल बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने जडेजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 मार्च 2017

500 रन-50 विकेट का डबल बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने जडेजा

jadeja-500-50-double
धर्मशाला, 27 मार्च, विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रवींद्र जडेजा एक सत्र में 500 रन बनाने के अलावा 50 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं। जडेजा ने कल ही टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा किया था। ऑलराउंडर जडेजा ने अास्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चल रहे चौथे और अंंतिम टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में 63 रन की बदौलत यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। जडेजा के 2016-17 के सत्र में अब 13 मैचों में 556 रन और 71 विकेट हो गये हैं। इससे पहले यह उपलब्धि महान कपिल देव और आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन के नाम थी। कपिल ने 1979-80 के सत्र में 13 मैचों में 535 रन बनाने के अलावा 63 विकेट हासिल किये थे। जॉनसन ने 2008-09 के सत्र में 12 मैचों में 527 रन बनाने के अलावा 60 विकेट लिये थे। जडेजा एक सत्र में रन बनाने और विकेट लेने के मामले में इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों से आगे निकल गये हैं। जडेजा का इस सत्र में यह 50 से ज्यादा छठा स्कोर है। उन्होंने इसके साथ ही एक सत्र में 50 से अधिक के छह स्कोर बनाकर विराट कोहली, मुरली विजय और लोकेश राहुल की बराबरी कर ली है। केवल चेतेश्वर पुजारा (12) ने एक सत्र में इस तरह के ज्यादा स्कोर बनाए हैं।
>

कोई टिप्पणी नहीं: