’’जनपहल रेडियो कार्यक्रम‘‘ का प्रसारण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मार्च 2017

’’जनपहल रेडियो कार्यक्रम‘‘ का प्रसारण

jan-pahal-lucknow
दिनंाक 1 मार्च 2017। विज्ञान फाउण्डेशन के द्वारा बेहतर शिक्षा हक़ अभियान के अन्र्तगत ’’जनपहल रेडियो कार्यक्रम प्रसारण‘‘ का आयोजन प्राथमिक व पूर्व मा0 विद्यालय, लाजपत नगर, लखनऊ में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपहल रेडियो प्रसारण के माध्यम से विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबन्ध समितियों के सदस्यों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में जानकारी हो सके, जिससे निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम -2009 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान एवं यूनिसेफ के सहयोग से विद्यालय प्रबन्ध समितियों को सशक्त बनाया जा सके, जिससे विद्यालय विकास योजना, सोसल आॅडिट के माध्यम से विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मानक अनुसार बनाया जा सके जिससे 6 से 14 वर्ष के बच्चों को बेहतर व गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सके। वहीं विद्यालय प्रबन्धन समितियों के सुदृढीकरण हेतु ’’जन पहल रेडियो कार्यक्रम‘‘ का प्रसारण प्रसार भारती आकाशवाणी के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश केन्द्रों के द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 16 नवम्बर 2016 से 6 मार्च 2017 की अवधि में प्रसारित किया जा रहा है। इसीक्रम में संस्था द्वारा उक्त विषय पर दिनांक 1 मार्च 2017 को 2ः45 से प्रसारित होने वाले ’’जनपहल रेडियो कार्यक्रम‘‘ के प्रकरण 23 में ’’माध्यान्ह भोजन, नियमित उपस्थिति, नामांकन एवं परीक्षा में विद्यालय प्रबन्धन समिति का सहयोग‘‘ का प्रसारण प्राथमिक व पूर्व मा0 विद्यालय, लाजपत नगर, लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम को लगभग 250 लोगों तक पहुँचाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य, अभिभावक, शिक्षक तथा बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: