तेलंगाना में मुस्लिमों और अजजा के लिए आरक्षण बढ़ाए जाने संबंधी विधेयक पारित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 16 अप्रैल 2017

तेलंगाना में मुस्लिमों और अजजा के लिए आरक्षण बढ़ाए जाने संबंधी विधेयक पारित

assembly-adopts-bill-seeking-hike-in-quota-for-muslims-and-sts
हैदराबाद, 16 अप्रैल, तेलंगाना में मुस्लिमों और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण का कोटा बढ़ाए जाने संबंधी ऐतिहासिक आरक्षण विधेयक को आज विधानसभा के एकदिवसीय विशेष सत्र में पारित कर दिया गया। इस विधेयक के पारित होने के बाद अब तेलंगाना में मुस्लिमों के लिए आरक्षण चार प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया है। जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण को छह प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आरक्षण विधेयक को आगे बढ़ाते हुए कहा कि तेलंगाना के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। श्री राव ने इस आरक्षण विधेयक को सरकार की ओर से किए गए वादों में से एक बताया। गौरतलब है कि राज्य में सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 2014 में चुनाव के दौरान मुस्लिमों और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बढ़ाये जाने का वादा किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: