एशिया के सुपर अचीवर लिस्ट में दीपा और साक्षी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

एशिया के सुपर अचीवर लिस्ट में दीपा और साक्षी

deepa-sakshi-super-achiver-in-asia
न्यूयार्क, 17 अप्रैल, ओलंपियन जिमनास्ट दीपा करमाकर और महिला पहलवान साक्षी मलिक को प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन ने एशिया में 30 वर्ष से कम उम्र के ‘सुपर अचीवर्स’ की लिस्ट में शामिल किया है। इस सूची में 50 से अधिक भारतीय शामिल हैं। फोर्ब्स की 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट 2017 में 300 युवा कारोबारियों को 10 विभिन्न वर्गाें में जगह दी गयी है जिसमें मनोरंजन, वित्त, वेंचर कैपिटल, रिटेल, सामाजिक कारोबार और तकनीक शामिल हैं। वे युवा जो 30 वर्ष से कम आयु के हैं और लगातार नयी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इस सूची में भारत की 53 शख्सियतों को शामिल किया गया है और वह चीन के 76 लोगों के बाद दूसरे स्थान पर है। दिलचस्प है कि फोर्ब्स की इस सूची में 23 वर्षीय दीपा सबसे आगे हैं जो ओलंपिक के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला जिमनास्ट बनीं। वह चौथे स्थान पर रहकर पदक से चूकी गयी थीं। रियो ओलंपिक में 58 किग्रा वर्ग में कांस्य जीतने वाल 24 वर्षीय साक्षी को भी इस सूची में जगह मिली है। सुपर अचीवर्स में भारत के पहले पैरालंपिक तैराक 25 वर्षीय शरत गायकवाड़ भी शामिल हैं। अर्जुन अवार्ड विजेता शरत के पास 96 पदक हैं। फोर्ब्स ने शरत की प्रशंसा करते हुये कहा“ शरत को लगा कि केवल तैराकी ही काफी नहीं है बल्कि देश में तैराकी के लिये सही कपड़े ढूंढना अभी भी कठिन है तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विक्रेताओं के बीच एक मध्यस्थ गमाटिक्स की स्थापना कर दी।”

कोई टिप्पणी नहीं: