सरकार जनता की शिकायतों का निराकरण करने के लिए सोशल मीडिया का कर रही है इस्तेमाल : नायडू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

सरकार जनता की शिकायतों का निराकरण करने के लिए सोशल मीडिया का कर रही है इस्तेमाल : नायडू

government-using-social-media-naidu
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि जब जनता की शिकायतों का निराकरण करने की बात आती है तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल सरकार के लिए शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। आवास एवं शहरी विकास मंत्री नायडू ने यहां माइंडमाइन शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘सोशल मीडिया के जरिए जनता की शिकायतों का निवारण हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। दरअसल, हमारे प्रधानमंत्री के इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक फॉलोवर हैं। इस मामले में उनके फॉलोवर अमेरिकी राष्ट्रपति से भी अधिक हैं।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा समय बाधा का युग है, जो इस सरकार की नीति निर्माण प्रक्रिया में भी शामिल है। मंत्री ने कहा, ‘‘दरअसल, जिस तरीके से हमारे प्रधानमंत्री काम करते हैं, उसके लिए ‘डिसरप्शन’ शब्द सबसे बेहतर है। जहां नोटबंदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और वित्तीय लेन-देन के डिजिटलीकरण को सुनिश्चित करने का प्रयास है, वहीं जीएसटी एक क्रांतिकारी बदलाव है जो एकल कर व्यवस्था को लागू करेगा।’’ उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान माध्यम और वित्तीय समावेशन भारतीयों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण सुनिश्चित करेगा और उन्हें औपचारिक वित्तीय व्यवस्था में लाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं: