नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि जब जनता की शिकायतों का निराकरण करने की बात आती है तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल सरकार के लिए शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। आवास एवं शहरी विकास मंत्री नायडू ने यहां माइंडमाइन शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘सोशल मीडिया के जरिए जनता की शिकायतों का निवारण हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। दरअसल, हमारे प्रधानमंत्री के इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक फॉलोवर हैं। इस मामले में उनके फॉलोवर अमेरिकी राष्ट्रपति से भी अधिक हैं।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा समय बाधा का युग है, जो इस सरकार की नीति निर्माण प्रक्रिया में भी शामिल है। मंत्री ने कहा, ‘‘दरअसल, जिस तरीके से हमारे प्रधानमंत्री काम करते हैं, उसके लिए ‘डिसरप्शन’ शब्द सबसे बेहतर है। जहां नोटबंदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और वित्तीय लेन-देन के डिजिटलीकरण को सुनिश्चित करने का प्रयास है, वहीं जीएसटी एक क्रांतिकारी बदलाव है जो एकल कर व्यवस्था को लागू करेगा।’’ उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान माध्यम और वित्तीय समावेशन भारतीयों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण सुनिश्चित करेगा और उन्हें औपचारिक वित्तीय व्यवस्था में लाएगा।
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

सरकार जनता की शिकायतों का निराकरण करने के लिए सोशल मीडिया का कर रही है इस्तेमाल : नायडू
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें