जीएसटी सहकारी संघवाद का शानदार उदाहरण : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 23 अप्रैल 2017

जीएसटी सहकारी संघवाद का शानदार उदाहरण : मोदी

modi
नयी दिल्ली 23 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: पर सहमति ‘एक देश, एक आकांक्षा, एक प्रतिबद्धता’ की भावना को दर्शाती है। एक आधिकारिक बयान में मोदी के हवाले से कहा गया है, ‘‘जीएसटी पर सहमति इतिहास में सहकारिता संघवाद का उदाहरण है। जीएसटी एक राष्ट्र, एक आकांक्षा, एक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ नीति आयोग संचालन परिषद की तीसरी बैठक के उद्घाटन भाषण में मोदी ने कहा कि जीएसटी संघीय ढांचे की ताकत को दिखाता है। मोदी ने जीएसटी को लेकर एक मंच पर आने के लिए सभी मुख्यमंत्रियांे को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियांे ने इसमें अपने वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों को अलग रखा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 13 अप्रैल को जीएसटी पर चार महत्वपूर्ण कानूनों को मंजूरी दी है। सरकार का इरादा इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को एक जुलाई से लागू करने का है।   

कोई टिप्पणी नहीं: