झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अप्रैल

शासकीय कार्यो से विरत हो पटवारियो ने शुरू किया धरना आंदोलन
  • ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो एवं कोटवारो ने दिया समर्थन

झाबुआ । वेतनमान संषोधन की मुख्य मांग के साथ अपनी लंबित न्यायोचित मांगो को लेकर प्रदेष सरकार की वादा खिलाफी से त्रस्त पटवारियो एवं राजस्व निरीक्षको ने अनिष्चित कालीन शासकीय कार्य से विरत रहने का आंदोलन प्रारंभ कर धरना प्रदर्षन प्रदेष भर में प्रांरभ कर दिया है । आंदोलन के तीसरे दिन लघु वेतन कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष रूपसिंह खपेड, अधिकारियो एवं कोटवारो ने स्थल पर समर्थन दिया पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेष मुलेवा ने बताया कि वेतनमान संषोधन, अनिवार्य पदोन्नति, विभागीय परीक्षा, यात्रा भत्ता, स्टेषनरी भत्ता, अतिरिक्त हल्के का मानदेय आदि की वर्षो से लंबित मांग और मुख्यमंत्रीजी की वादा खिलाफी से त्रस्त होकर तथा बेब जी आई साप्टवेयर की विसंगतियो को लेकर प्रदेष के समस्त पटवारियो ने शासकीय कार्य से अनिष्चित कालीन विरह रहने का आंदोलन प्रांरभ कर दिया है । गौरतलब है कि दिनांक 09 फरवरी 2017 से प्रदेष के पटवारी असहयोग आंदोलन कर रहे थे जिसमें अतिरिक्त हल्के व ूमइहपे का कार्य पटवारियो द्वारा नही किया जा रहा था, जिसकी समय-समय पर शासन को सूचना व ज्ञापन भी म.प्र. पटवारी संघ की ओर से दिये जा चुके थे किन्तु शासन द्वारा तानाषाही करते इस और ध्यान नही देने के कारण पटवारियो को उक्त कदम उठाना पडा है । राजीव जैन ने कहा कि पटवारियो की बहुप्रतीक्षित मांग 2800 गे्रड पे व अतिरिक्त हल्के का वेतन 9 रूपये से बढाकर वर्तमान वेतन का 25 प्रतिषत किये जाने को लेकर पूर्व में 2013 एवं 2015 को संघ द्वारा आंदोलन किये जा चुके है जो कि मुख्यमंत्रीजी के आष्वासन पर स्थगित किए गए थे । पूर्व मं भी प्रदेष के मुखिया माननीय षिवराजसिंहजी द्वारा 2007 में पटवारी सनावद सम्मेलन में पटवारियो के कम वेतन की बात मानते हुए 2800 ग्रेड पे करने की घोषणा की गई थी लेकिन उक्त मांग पर आज दिनांक तक अमल नही किया गया इसके साथ ही जबरन थोपे गय ूमइहपे साप्टवेयर को लेकर पटवारी उग्र रूप अपनाये हुए है, हालाॅकि पटवारियो की समस्याओ को देखते हुए शासन शरूआत में अभी  तक हजारो संषोधन साप्टवेयर में कर चुकी है लेकिन यूजर फें्रडली न होने व सुरक्षा फीचर हैक होने का खतरा, शासकीय जमीनो में हेराफेरी, अपडेषन में दिक्कत संसाधनो का अभाव व किसानो की समस्याओ के चलते पटवारी  ूमइहपे को बंद करने की मांग कर रहे है । उक्त सभी मांग राजस्व निरीक्षको की भी है इसलिए उन्होने भी हडताल में समर्थन देकर आंदोलन का आगाज कर दिया है । बेब जी आई एस की विसंगतियो पर प्रदेष के तहसीलदारो ने भी साप्टवेयर का बहिष्कार कर पटवारी संघ को समर्थन दिया है, झाबुआ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्षन में  ।


दैनिक भास्कर समूह के एमडी श्री अग्रवालजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

झाबुआ । दैनिक भास्कर समूह के एमडी श्री रमेषचन्द्रजी अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो जाने से सम्पूर्ण अखबार एवं मीडिया जगत सहित प्रदेष एवं राष्ट्र को बडी क्षति हुई है । दैनिक भास्कर को म.प्र. के क्षैत्रीय अखबार से पूरे भारत मे फैलाने का कार्य अग्रवालजी ने किया है  । उन्होने एक क्षैत्रीय अखबार को कुषल नेतृत्व व संचालन के दम पर राष्ट्रीय स्तर का अखबार बनाया है ।  श्री अग्रवालजी के निधन से प्रदेष सहित सम्पूर्ण भारत मे शोक की लहर है । इस दुख की घडी मे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक परिवार भी शोक संवेदना व्यक्त करता है ।  बैंक की ओर से बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया, उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिंह राठौर, श्री भारचन्द्र भूरिया, विधायक एवं संचालक श्री नागरसिंह चैहान, संचालकगण श्रीमती धापू वसूनिया, श्री संजय श्रीवास, श्री कर्णसिंह राठौर, श्री गणेष प्रजापत, श्री हेमचन्द्र डामोर, श्री मडू भाई, श्री राधेष्याम राठौर, संभागीय शाखा प्रबंधक श्री रवि ठक्कर, उपायुक्त सहकारिता जिला-झाबुआ श्री जी.एल.बडोले एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव सहित समस्त कर्मचारियों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

आलीराजपुर जिले की बालिका हरिना को बालिका गृह उज्जैन भेजा गया ।

jhabua news
झाबुआ । बाल कल्याण समिति झाबुआ के अध्यक्ष शैलेष दुबे, सदस्य दिपेश सकलेचा, अशोक त्रिवेदी के द्वारा चैतन्य त्रिवेदी एवं दीपक चाईल्ड लाईन की उपस्थिति में कुमारी हरिना पिता दशरिया भील निवासी बडी जुवारी गुराड फलिया जिला आलीराजपुर को बुधवार को  शासकीय बालिका गृह उज्जेैन भेजा गया । श्री दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि  जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी आलीराजपुर द्वारा 11 अप्रेल को बालिका हरिना पिता दशरिया भील निवासी बडी जुवारी गुराड फलिया जिला आलीराजपुर को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं सरंरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 33 (4) के अधीन बालिका गृह उज्जैन में 18 वर्ष कर उम्र प्राप्त कर लेने की कालावधि तक समिति के अन्य आदेश प्रसारित किये जाने तक के लिये भेजे जाने की बात कहीं थी । उक्त बालिका को बीएस अलावा सहायक उपनिरीक्षक एवं सुरेश आरक्षक तथा श्रीमती काली महिला आरक्षक पुलिस उदयगढ द्वारा बुधवार को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । इस बारे में जिला सशक्तिकरण अधिकारी आलीराजपुर ने   जानकारी दी थी आलीराजपुर बाल कल्याण समिति भंग हो जाने से इस प्रकरण की सुनवाई बाल कल्याण समिति झाबुआ करेगी । तदनुसार बालिका की मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा बालिका से चर्चा के अनुसार वह अपने माता पिता के साथ नही रहना चाहती है तदनुसार बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे एवं सदस्य द्वय दिपेश सकलेचा एवं अशोक त्रिवेदी द्वारा बालिका के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक की अवधि के लिये हरिना पिता दशरिया भील निवासी बडी जुवारी गुराड फलिया जिला आलीराजपुर को शासकीय बालिका गृह उज्जेन भेजे जाने के आदेश जारी किये गये । बालिका को उज्जैन भेजे जाने के निर्देश समिति द्वारा दिये गये ।

कांग्रेस के जनजागरण अभियान सोमवार को पहुचा गोपाल कॉलोनी

jhabua news
झाबुआ 11 अप्रेल। शहर कांग्रेस द्वारा घर.घर जाकर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। वार्ड के नागरिकगण भी जन.जागरण अभियान में अपनी समस्‍याओं एवे सुझावों की पर्ची लिखकर एवं मोखिक रूप से बता रहें है। सोमवार 10 तारीख को कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि डॉण् विक्रांत भूरिया के नेतृत्‍व में वार्ड क्रमांक 12 गोपाल कॉलोनी में घर.घर जाकर लोगों से रूबरू हुए। जगह.जगह नागरिकों ने वर्तमान नगर पालिका एवं शासन.प्रशासन अपनी समस्‍याओ से कांग्रेसजनों को अवगत कराया। अधिकांश नागरिकों का कहना था कि झाबुआ नगर की सबसे व्‍यवस्थित कॉलोनी की हालत आज इतनी जर्जर हो गई है कि ना तो रोड़ ढंग से है और ना ही नालियों की साफ.सफाई हो रही है जहां पर रोड़ बनाए गए थे और कुछ अच्‍छी स्थिति में थे वहां पर नगर पालिका द्वारा पाईप लाईन खुदवाकर रोड़ की हालत खराब कर दी गई तथा पाईप लाईन में जो पाईप डाले गए उनकी खस्‍ता हालत थी तथा जिस ढंग से पाईप डाले गए वह व्‍यवस्‍था भी ठीक नहीं है। वरिष्‍ठ नागरिकों का कहना था कि पाईपों को ईटों की नाली बनाकर तथा उसमें रेती भर कर अगर व्‍यवस्थित ढंग से पाईप लाईन डाली जाती है तो पाईप लाईन व्‍यवस्थित तरीके से रहेगी‍किंतु ठेकेदारों द्वारा केवल ओपचारिकता निभाई जा रही है तथा इसमें करोडों रूपये के भ्रष्‍टाचार होने की भी बात कही जा रही है। नागरिकों ने बताया कि कुछ गलियों में तो कचरा वाहन आता है किंतु वाहन के साथ केवल ड्राईवर ही आता है उसके साथ कोई सहयोगी नहीं रहता। लोग स्‍वयं ही कचरा गाडी में कचरा फेंकते है। कचरा गाडी जब पूण भरजाती है तो वह पुनरू सड़क पर फैलने लगता है। किंतु नगर पालिका केवल कचरा गाडी की खाना पूर्ति करती है वहीं सड़क पर कचरा साफ करने वाले लोग वरदान हॉस्‍पीटल के सामने ही कचरा फेंक देते है जिससे की हवा चलने पर वह कचरा पुनरू सड़कों पर आजाता है। पेयजल की स्थिति तो ओर भी अधिक गंभीर है। तीन.चार दिनों में एक बार नल आता है पर मात्र आधा घंटा ही लोगों को पानी मिल पाता है और पानी भी पीलापन लिए हुए और दुर्गंध लिए होता है जिससे की लोगों को पीलियाए एवं अन्‍य रोगों से ग्रस्‍त होने की समस्‍या उत्‍पन्‍न हो रही है। वहीं झाबुआ.रानापुर रोड पर जो स्‍पीड ब्रेकर बनाए गए है वह बहुत खतरनाक तरीके से बनाए गए है। आए दिन दुप‍हलिया वाहन यहां पर इसके शिकार बन रहें है और ना ही कोई स्‍पीड ब्रेकर का इं‍डीकेटर बनाए गए है जिससे की लोगों को रात्रि मे स्‍पीड ब्रेकर की जानकारी प्राप्‍त हो सके। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष बंटु अग्निहोत्रीए जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्टए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोरए लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरियाए एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोरए नाथुभाई ठेकेदारए शरद कांठेड़ए नेत्री शायरा बानोए मंजू शाहए मालू डोडियारए मनुबेन डोडियारए बेबी बारियाए पार्षद अविनाश डोडियारए वरूण मकवानाए कांग्रेस नेता विजय भाबरए विवेक यैवलेए राकेश सोनावाए मुकेश शर्माए ऋषी डोडियारए बबलु कटाराए प्रशांत बामनियाए मोहन जोशीए सत्‍यनारायण शर्माए रमेश परमारए रामला भाईए मनीष बारियाए विक्रम चौहानए सौरभ कोठारीए गटाक मोहनियाए भूपेन्‍द्र आचार्यए रितीक सोलंकीए अंशुल मोहनिया आदि सहित जिला कांग्रेंसए ब्‍लॉक कांग्रेसए शहर कांग्रेसए विभिन्‍न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


प्रधानमंत्री आवास के लिए अपात्र आवेदक आवेदन नहीं करे
  • 2016 अथवा उसके पश्चात मोटर साइकिल क्रय करने वाला परिवार आवास के लिये नही होगा पात्र

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची भारत सरकार द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर जारी की गई है। सूची में ऐसे हितग्राहियों के नाम है, जो कि आवासहीन है, जिनके पुराने कच्चे मकान है, यदि ऐसे किसी पात्र हितग्राही का नाम आवास सूची में नहीं है, जो कि आवासहीन एवं जिनके कच्चे मकान है और पूर्व में किसी योजना में आवास नहीं मिला है। तो वे ही आवेदक आवास के लिए आवेदन करे। शासन द्वारा पात्रता के लिए गाइड लाइन भी जारी की गई है। जो हितग्राही गाइड लाईन के अनुसार पात्रता नहीं रखते है, वे आवेदक आवेदन नहीं करे।

शासन द्वारा जारी गाइड लाईन, प्रधानमंत्री आवास योजना-गा्रमीण के तहत शासन द्वारा 13 श्रेणी जारी की गई है। 
1. मोटर युक्त दोपहिया, तिपहिया, चैपहिया वाहन, मछली पकडने की नावं  धारण करने वाला परिवार आवास योजना में पात्र नहीं होगा। इसमें  दोपहिया वाहन मोटर साइकिल के संबंध में पृथक से निर्देश जारी  किया गया है। जिसके अनुसार मोटर साईकल धारण करने वाले  परिवार से आशय है ऐसा परिवार जिसकी मोटर साइकिल  आरटीओं  कार्यालय में पंजीयन अनुसार वर्ष 2016 अथवा उसके पश्चात क्रय  की गई है। वह परिवार आवास के लिये पात्र नही होगा।
2. कृषि हेतु तिपहिया या चैेपहिया वाहन/उपकरण धारण करने वाला  परिवार पात्र नहीं होगा।
3. ऐसे परिवार जिनके पास पक्का मकान है अथवा जिन्हें पूर्व में किसी  आवास योजना के तहत रू. 25 हजार  या अधिक का लाभ दिया गया  है। पक्के मकान से आशय ऐसे मकान से है जिसकी दीवारे  ईंट-सीमेन्ट या पत्थर सीमेन्ट या कांक्रीट की हो और छत कांक्रीट या  गर्डर फर्शी या अंग्रेजी कवेलू की हो पात्र नहीं होगा।
4. ऐसे परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो ।
अ.  सभी प्रकार के अधिकारी/कर्मचारी जो पूर्ण कालिक सेवा में है भले ही  वे संविदा पर नियुक्त हो,पात्र नहीं होगा।
ब.  अशंकालीन कर्मचारी जैसे आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका,  ग्राम कोटवार, मध्यान्ह भोजन रसोईया एवं मानदेय पर कार्य करने वाले  अंशकालीन व्यक्ति आवास योजना के तहत पात्र होगे।
स.  रोजगार सहायक इस श्रेणी में अपात्र माने जायेगे। लेकिन यदि ग्राम  पंचायत की राय में वह कच्चे आवास में रहने तथा गरीब होने के  कारण पात्र प्रतीत हो तो परिवार की आर्थिक स्थिति एवं परिसम्पत्तियों  के विवरण सहित प्रस्ताव स्वीकृति के लिए मुख्यालय भोपाल प्रेषित  किया जाएगा।
5. ऐसे पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार अर्थात दुकानदार जिनके  पास शासन द्वारा जारी किया हुआ लाईसेंस हो, पात्र नहीं होगे।
6. आयकर देने वाले परिवार पात्र नहीं होगे।
7. व्यवसाय कर देने वाले परिवार पात्र नहीं होगे।
8. ऐसे परिवार जिनके पास रेफ्रिजरेटर हो पात्र नहीं होगे।
9. ऐसे परिवार जिनके पास लैंड लाइन फोन हो पात्र नहीं होगे।
10. ऐसे परिवार जिनके पास पाॅच एकड या अधिक भूमि किसी भी प्रकार से  सिंचित हो पात्र नही होगे।
11. ऐसे परिवार जिनके पास 2.5 एकड या इससे अधिक सिंचित भूमि हो  और कम से कम एक सिंचाई उपकरण हो पात्र नहीं होगे।
12 ऐसे परिवार जिनके पास 7.5 एकड या इससे अधिक भूमि हो और कम  से कम एक सिंचाई का उपकरण हो। उपकरण से आशय टयूबवेल या  माइक्रो इरिगेशन या ग्रीन हाऊस या ट्रेक्टर युक्त सुविधा में से किसी  भी एक के होने से पात्र नहीं होगे। कपिलधारा कूप और उस पर  सिंचाई पंप  उपकरण की परिभाषा में नहीं माने जाएगे।
13. ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य रू. 10 हजार या अधिक प्रति माह  कमा रहा हो पात्र नहीं होगे।
अ.  ऐसे परिवार जो उपरोक्त सरल क्रमांक 10,11, एवं 12 में उल्लेखित  भूमि से अधिक भूमि धारित करते हो, और उनके पास रू. 50 हजार या  अधिक ऋण सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड हो तो उसे अपात्र माना  जायेगा।
ब. अन्य प्रकरणो में मौके पर भौतिक सत्यापन के आधार पर निर्णय लिया  जा सकेगा।
भारत सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची ग्राम पंचायत में उपलब्ध है। सभी ग्रामीणजन उसका अवलोकन करे, उपरोक्त जारी गाईड लाईन अनुसार आवास योजना में पात्रता रखते है ऐसे हितग्राही ही प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जुडवाने के लिए आवेदन दे।

नये साॅफ्टवेयर की मदद से ट्रेजरी ह¨ंगी पेपरलेस
  • प्रक्रिया में आने वाली दिक्कत¨ं क¨ दूर करने के लिये हेल्प-डेस्क फ¨न नम्बर

झाबुआ । प्रदेश की ट्रेजरी नवीन साॅफ्टवेयर आई.एफ.एम.आई.एस. के अन्तर्गत आने के कारण पेपरलेस ह¨ने जा रही है। ट्रेजरी के पेपरलेस ह¨ने से अब आहरण एवं संवितरण अधिकारिय¨ं द्वारा क¨षालय में देयक आॅनलाइन प्रस्तुत किये जायेंगे। देयक से संबंधित सभी आवश्यक प्रशासकीय स्वीकृतियाँ लाॅगिन के माध्यम से आॅनलाइन ही भेजने की व्यवस्था रहेगी। नयी व्यवस्था में अब प्रत्येक कर्मचारी के एम्पलाई क¨ड के माध्यम से लाॅगिन द्वारा सेवा-पुस्तिका, सभी प्रकार के अवकाश की स्वीकृति, जी.पी.एफ., डी.पी.एफ. अग्रिम आहरण किया जाना, शैक्षणिक य¨ग्यता, जाति अ©र अन्य व्यक्तिगत जानकारियाँ स्वयं के पासवर्ड के माध्यम से लाॅगिन द्वारा आवेदित की जायेंगी। इस पर सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृति भी लाॅगिन पासवर्ड से ही प्रदान की जायेगी। राज्य शासन द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारी क¨ 7वाँ वेतनमान शीघ्र भुगतान किया जाना है। इसके लिये वेतन निर्धारण की आवश्यकता ह¨गी। कहा गया है कि समस्त अधिकारिय¨ं एवं कर्मचारिय¨ं की सेवा-पुस्तिका आॅनलाइन आई.एफ.एम.आई.एस. के अन्तर्गत कार्यालय प्रमुख द्वारा अपल¨ड की जाये। यह जानकारी अनिवार्य रूप से 15 अप्रैल 2017 तक संभागीय संयुक्त संचालक क¨ष एवं लेखा क¨ भेजा जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके बाद ही वेतन निर्धारण की जानकारी संबंधित क¨ आॅनलाइन ही भेजी जायेगी। वित्त विभाग ने आई.एफ.एम.आई.एस. की कार्य प्रक्रिया में आने वाली कठिनाई के लिये टाटा कन्सल्टेंसी सर्विस के हेल्प डेस्क नं. 18001028244 पर सम्पर्क करने के लिये कहा है। निर्देश¨ं में कहा गया है सभी शासकीय कार्यालय वेतन आहरण से पहले वास्तविक कर्मचारिय¨ं की संख्या एवं पद संख्या का मिलान करना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की भिन्नता आने पर क¨षालय से सम्पर्क करे। क¨षालय से किये जाने वाले समस्त पत्र व्यवहार आई.एफ.एम.आई.एस. के अंतर्गत क¨षालय के ई-मेल पर ही भेजे

एक मई से पाॅलीथिन थैली का उपय¨ग ह¨गा बंद

झाबुआ । समाधान आॅनलाईन के द©रान मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कलेक्टर¨ं से यह सुनिश्चित करने क¨ कहा कि  एक मई से प्रदेश में पाॅलीथिन थैली का उपय¨ग बंद ह¨ जायेगा। जनजागृति अ©र पाॅलीथिन थैलिय¨ं के विकल्प के रूप में कागज अ©र कपड़े की थैलिय¨ं की उपलब्धता की अग्रिम कार्रवाई करें। शराब के अवैध विक्रय के प्रकरण¨ं में कठ¨रतम कार्रवाई की जाये। इसे सख्ती से र¨कने के लिये अ©र अधिक कठ¨र दांडिक प्रावधान भी किये जा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि प्रदेश चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी की अ¨र अग्रसर है। नर्मदा तट के किनार¨ं पर स्थित शराब की दुकाने बंद ह¨ गई हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग, रिहायशी इलाक¨ं, धार्मिक स्थल¨ं अ©र शिक्षण संस्थान¨ं के निकट शराब की दुकानें अ©र जिनसे नागरिक¨ं क¨ दिक्कत ह¨ रही है, उन्हें स्थानांतरित करें। इसमें किसी प्रकार की हीला-हवाली नहीं ह¨नी चाहिये। अधिकारी राजस्व के लिए शराब दुकान¨ं के संचालन की मानसिकता क¨ बदलें। सरकार जनता की है। शराब विक्रेताअ¨ं की नहीं। महिलाअ¨ं की इज्जत अ©र जिन्दगी से बढ़कर कुछ नहीं है। सामान्यतया देखा गया है कि छेड़-छाड़ आदि की अपराधिक गतिविधिय¨ं के मूल में शराब ह¨ती है। उन्ह¨ंने कहा कि नागरिक¨ं क¨ दिक्कत ह¨ ऐसी दुकानें यदि स्थानांतरित नहीं ह¨ सकती हैं त¨ उन्हें वैधानिक तरीके से बंद करने की कार्रवाई की जाये। उन्ह¨ंने नरवाई की आगजनी में व्यक्तिय¨ं की मृत्यु की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषय में किसान¨ं क¨ जागृत करें। ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं ह¨। उन्ह¨ंने कहा कि ग्राम¨दय अभियान के द©रान 17 अप्रैल क¨ प्रदेश की सभी पंचायत¨ं में ग्राम सभाअ¨ं का आय¨जन किया जायें। मुख्यमंत्री स्वयं किसी एक ग्राम की सभा में शामिल ह¨ंगे। ग्राम सभा क¨ संब¨धित करेंगे, जिसका सभी जगह प्रसारण ह¨गा। उन्ह¨ंने कहा कि सभी जिल¨ं में एक मई क¨ आदि गुरू शंकराचार्य जयंती समार¨ह आय¨जित किये जाये। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

अप्रैल में ह¨गा महँगाई  भत्ते के एरियर का भुगतान

झाबुआ । राज्य शासन ने शासकीय सेवक¨ं क¨ जुलाई-2016 से नवम्बर-2016 तक की महँगाई भत्ते की देय राशि का भुगतान अप्रैल-2017 में करने का निर्णय लिया है। यह आदेश पंचायती राज संस्थाअ¨ं तथा स्थानीय निकाय¨ं में निय¨जित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिव¨ं क¨ विषयांकित देय राशि के लिये भी लागू ह¨गा।
राज्य शासन ने 28 दिसम्बर-2016 क¨ शासकीय सेवक¨ं के महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की थी।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के लिए प्रशिक्षण संपन्न
  • राणापुर में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने दिया मार्गदर्शन

jhabua news
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14 अप्रैल से 31 मई तक आयोजित किसा जाएगा। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान 15 अप्रैल से जिले में ग्राम पंचायत मे चरणबद्व तिथियो मे ग्राम सभा का आयोजन होगा। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शासकीय सेवको को सभी 6 जनपदो में जनपद स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया। राणापुर के जनपद सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने शासकीय सेवको को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया ।प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी, आवंटित ग्राम पंचायत की संपूर्ण कार्यवाही का प्रतिवेदन ग्राम संसद आयोजन के दिन ही जिला मुख्यालय को उपलब्ध करवाये। अभियान में लापरवाही पर कडी कार्यवाही की जाएगी।  अभियान की शुरुआत 14 अप्रेैल बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस से औपचारिक रूप से होगी। 14 अप्रेैल बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस के कार्यक्रम का आयोजन करे। जिले मे 15 अप्रैल से ग्राम पंचायतो मे चरणबद्व तिथियो मे ग्राम सभा का आयोजन होगा। शासन के निर्देशानुसार इस अभियान के प्रथम दिन में ग्राम सभा का आयोजन होगा, दूसरे दिन महिला पंचायत का आयोजन किया जाएगा, तीसरे दिन किसान सभा का आयोजन होगा जिसमें कृषकों की आय को दुगुना करने के लिए वैज्ञानिक तरीके से कृषि और आधुनिक कृषि के लिए कृषि वैज्ञानिक अपनी सलाह किसानों को देंगे। हर गांव में किसान रथ भ्रमण करेगा,  इस अभियान में बच्चों और महिलाओ के स्वास्थ परीक्षण और उनके इलाज की सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करे,  किसानों के परिवार की आय कम से कम 10 हजार रुपए हो इसके लिए सभी आवश्यक तकनीकी  ज्ञान उपलब्ध करवाने के साथ किसानो की मदद करे। ग्राम सभा में शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन के प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करे, सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये जाये। ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप दिये जाने की कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करे। ओडीएफ ग्राम पंचायत में ठोस तरल प्रबंधन का कार्य किया जाए,  अभियान में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किये जाने की कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करे। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

म0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, सदस्य का भ्रमण 13 अप्रैल को

झाबुआ । म0प्र0 राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेडे एवं सदस्य श्रीमती सूर्या चैहान की संयुक्त बैंच का आयोजन 13 अप्रैल को 12.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक सर्किट हाऊस झाबुआ में किया जावेगा। संयुक्त बैंच द्वारा महिला आयोग को प्राप्त प्रकरणो की सुनवाई की जाएगी।

ग्राम  बेडदा  के आगजनी से मृत तीनो बच्चो के परिजनो को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
     
झाबुआ । ग्राम बेडदा तहसील पेटलावद में हुई आगजनी की घटना में मृत बिंदिया पिता सुरेश निवासी ग्राम देदला तहसील मेघनगर गोलू पिता सुरेश निवासी ग्राम देदला तहसील मेघनगर एवं आकाश पिता दिनेश निवासी ग्राम बेडदा तहसील पेटलावद के वारिसानो को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने 4-4 लाख र्की आिर्थक सहायत स्वीकृत की है। मृतक बिंदिया पिता सुरेश एवं गोलू पिता सुरेश निवासी देदला तहसील मेघनगर के वैध वारिस उनके पिता सुरेश पिता कानजी को 8 लाख एवं आकाश पिता दिनेश निवासी ग्राम बेडदा तहसील पेटलावद के वैध वारिस उसके पिता दिनेश को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर तत्काल वितरित करने के लिए आदेशित किया है ।

आंगनवाडी केन्द्र के रिक्त पंदो की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

झाबुआ ।  परियोजना कार्यालय झाबुआ अन्तर्गत स्वीकृत आंगनवाडी केन्द्रो में आंगनवाडी कार्यकत्र्ता/सहायिका के रिक्त पदो की पूर्ति के लिए 24 अप्रैल 17 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदक संबंधित परियोजना कार्यालय पर सम्पर्क कर कार्यालयीन समय 10.30 से 5.30 बजे तक आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन परियोजना कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय मे संपर्क करे।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरियादी कल्ला पिता सुनिल डामोर 35 साल निवासी बिलीडोज ने बताया कि मेरी लडकी सोनू उम्र 17 वर्ष घर से शौच हेतु गई थी जो वापस घर नही आई जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गय। प्रकरण थाना कोतवाली मे अपराध क्रं 288/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी टिहीया पिता ज्योति भूरिया उम्र 35 साल निवासी खेडा ने बताया कि मेरी लडकी सकनी उम्र 16 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गई शंका है कि संदेही कालू पिता वरसिंह वसुनिया नि. खेडा का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 116/17, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।     

तुफान जीप लेगए चोर
झाबुआ । फरियादी कमलेश पिता हीरालाल उम्र 31 वर्ष निवासी खेडा अंधारवड ने बताया कि मेने अपनी तुफान जीप क्रमांक एमपी-09 बीसी-5055 को ग्राम वन हनुमान मंदिर नहर के पास खडी की थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में राणापुर में अपराध क्रं. 136/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: