झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अप्रैल 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अप्रैल

विद्युत सलाहकार समिति की बैठक निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में हुई संपन्न
  • बिजली सुविधा को लेकर किया गया संकल्प व्यक्त  

jhabua news
झाबुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार झाबुआ जिले के विद्युत विकास हेतु गठित विद्युत सलाहकार समिति की बैठक 24 अप्रैल को सायं 4.00 बजें कलेक्टोरेट कार्यालय म ेंआयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पेटलावद विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने की । इस बैठक में झाबुआ एव ंथांदला क्षेत्र के विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं कलसिंह भाबर के अतिरिक्त नगर पंचायत, थांदला की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पूनमचंद वसावा और नगरपंचायत, पेटलावद की अध्यक्ष की ओर से विनोद भण्डारी के साथ ही अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, अधीक्षण यंत्री आर.एस. तोमर, कार्यपालन यंत्री बृजेश यादव और संपूर्ण जिले के अंतर्गत संचालित वितरण केन्द्रो ंपर पदस्थ सहायक यंत्री एवं कनिष्ठ यंत्री भी उपस्थित रहे । बैठक के प्रारंभ में इस समिति के सदस्य सचिव एवं अधीक्षण यंत्री श्री तोमर ने उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए समिति के गठन की आवश्यकता एवं महत्ता पर  प्रकाशडाला । आपने बताया कि जिला स्तर पर गठित यह विद्युत सलाहकार समिति जिले के विद्युत उपभोक्ताओ ंको बेहतर सेवाये ंदेने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं विद्युत वितरण कंपनी के मध्य एक सेत ुका काम करेगी । श्री तोमर ने इस बैठक के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं की बेहतर सेवाओं के लिए विद्युत वितरण कंपनी की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री स्थाई सिंचाईपम्प योजना, किसानअनुदान योजना, निशुल्क एक बत्तीकनेक्शन योजना, निशुल्क सिंचाई पम्प कनेक्शन योजना, अटलज्योति योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय हेतु प्रणाली सुदृढीकरण योजना आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थिति समिति के अध्यक्ष एव ंसदस्यों को दी गई । श्री तोमर ने विशेष रूप से अजा-अजजा श्रेणी के बकायादार उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए संचालित समाधान योजना जिसमें कुल बकाया राशि की 50 प्रतिशत राशि एक मुश्त जमा किए जानेपर शेष 50 प्रतिशत बकाया राशि के साथ ही सरचार्ज की शत-प्रतिशत राशि की माफी के प्रावधान है, के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस आदिवासी अंचल के उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी इस योजना की जानकारी उनके स्तर से भी बकाया राशि वाले उपभोक्ता को देकर उन्हे ंलाभान्वित करने मे विद्युत वितरण कंपनी का सहयोग करें । बैठक के दौरान समिति की अध्यक्ष निर्मला भूरिया एवं अन्य सदस्य कलसिंह भाबर एवं शांतिलाल बिलवाल की ओर से अवगत कराया गया कि विद्युत वितरण कंपनी की ओर से नियुक्त ठेकेदार अधूराकाम छोडकर चले जाते है जिसे पूर्ण कराये जाने की व्यवस्था लागू की जाये, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे ने जिले में पारदर्शी विद्युत प्रदाय व्यवस्था हेतु निर्देश दिए कि जिले मे ंजो भी निविदा प्राप्त एजेन्सियाॅ ंकार्यकरती है, उनके नाम एवं नंबर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ंको उपलब्ध कराये जाये ंऔर कलसिंह भाबर द्वारा निशुल्क पंप योजना के संबंध में यह अवगत करानें पर कि जिलें में एक हैक्टेयर से कम भूमि वाले कृषक नगण्य है, पर श्री कापसे ने आश्वस्त किया कि एक हैक्टेयर से कम भूमिवाले कृषकों को निशुल्क सिंचाई पम्प कनेक्शन दिए जाने हेतु वे जिले में समस्त आवेदित प्रकरणो ंमे ंबंटवारा सुनिश्चित कराते हुए निशुल्क पम्प कनेक्शन प्रदायगी में मदद करेंगें।  सुश्रीभूरिया ने कहा कि जिले में वर्तमान चल रहे कार्यो मे ंजो भी आवश्यक एवं महत्व पूर्ण कार्य है, वे वर्षा पूर्व करा लिये जाये ताकि वर्षा काल मे ंभी विद्युत प्रदाय व्यवस्था सुचारू रहे । थांदला क्षेत्र के विधायक  श्री भाबर ने उनके क्षेत्र में कपिलधारा योजना के अंतर्गत औपचारिकतापूर्ण सिंचाई पम्पों के विगत वर्षो से लंबित कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया । बैठक पूर्ण सौहाद््रपूर्ण माहौल में आपसी सहयोग एव ंसामंजस्यता के साथ कार्य करने के संकल्प सहित संपन्न हुई ।


पटवारियों की हडताल 15 मई तक स्थगित, आज से काम पर लौटेगें सभी पटवारी

झाबुआ । पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारियों की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी हडताल मंत्री रामपालसिंह से चर्चा के बाद उन्होने  स्वीकार किया है कि पटवारियों की 6 सूत्रीय मांगे जायज  होकर इनका निराकरण 15 मई तक सरकार स्तर से कर दिया जावेगा। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के सरंक्षक कोदरसिंह मौर्य एवं प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश माली द्वारा सरकार से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में  चर्चा के बाद पटवारियों की अनिश्चित कालीन हडताल को 15 मई तक के लिये स्थगित कर दिया गया है । मंत्री जी से  संगठन की और से कह दिया गया है कि वेबजी आईएस का बहिस्कार जारी रहेगा । वही प्रदेश के सभी पटवारी आज बुधवार से  अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर पूर्ववत अपने  जिम्मे का कार्य निर्वहन करेगें । श्री मुलेवा ने बताया कि सरकार से हुई चर्चानुसार 15 मई तक आदेश जारी नही होने पर सभी पटवारी 16 मई से  पुनः हडताल पर उतर जायेगें । आज से सभी पटवारी अपने  कार्य पर लौट आयेगें । श्री मुलेवा ने जिले के सभी पटवारियों द्वारा एकता के साथ आन्दोलन में सहभागी होकर अपनी एक जूटता प्रदर्शित करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

सभी से प्रेम करों, सबकी सहायता करों और किसी का भी बुरा मत करों- ओम नागर
  • सत्यसाई समिति ने मनाया आराधना दिवस

झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा 24 अप्रेल सोमवार को श्री सत्यसाई बाबा के महानिर्वाण दिवस को आराधना दिवस के रूप  में मनाया गया । समिति के कन्वीनर राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सत्यसाईबाबा का महा निर्वाण 24 अप्रेल 2011 को पुट्टपर्ती आंध्रप्रदेश में प्रशान्ति निलियम मे ं हुआ था । विश्व भर में 24 अप्रेल को पूरी श्रद्धा भक्ति एवं सेवा कार्यो के साथ आराधना दिवस के रूप  में मनाया गया । इस अवसर पर विवेकानंद कालोनी स्थित श्री सत्यधाम पर प्रातः ओंकारम सुप्रभातम किया गया । दिन भर साई समिति के  सदस्यो ं द्वारा सेवा कार्य किये गये । वही सायंकाल 7-30 बजे से श्री सत्यधाम पर श्री सत्यसाईबाबा की अष्टोत्तर नामावली के साथ भगवान के नामों का समिति के सदस्यों ने जाप किया । इस अवसर पर श्री सत्यसाई बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ओम प्रकाश नागर ने उपस्थित साईभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि अवतार का संकल्प  हमेशा ही पूर्ण होता है । शिरडीसाई अवतार में साई बाबा ने आध्यात्म के भोजन की सामग्री का एकत्रित किया था, श्री सत्यसाई अवतार में उस आध्यात्मिक भेाजन को तैयार किया गया तथा आगामी प्रेम साई के अवतार में पूरे विश्व में आध्यात्म, प्रेम, सत्य,धर्म, शांति रूपी भोजन परो सा जावेगा । जिससे समग्र विश्व आध्यात्म के मार्ग पर प्रशस्त होगा । श्री नागर ने अपने  प्रेरक उदबोधन में कहा कि प्रत्येक मानव के लिये सत्यसाई बाबा ने नवधाभक्ति के तहत नौ आचार संहिता बताई है जिसमें प्रति दिन प्रार्थना एवं ध्यान, प्रति सप्ताह एक दिन परिवार सहित  भजन संकीर्तन एवं प्रार्थना करना, । बच्चो ं के लिये नैतिक शिक्षा के लिये बाल विकास कक्षाओं का आयोजन किया जाना । माह मे कम से एक बार नगर संकीर्तन में सहभागी होगा,। सामुदायिक सेवा में सहभागी होना, सत्साहित्य का प्रति दिन अध्ययन करना, प्रत्येक व्यक्ति से शान्तभाव से चर्चा करना  किसी का दिल दुखे ऐसी बात नही कहना  और अपनी आवश्यकताओं से  कम से कम करना तथा बचे हुए धन का मानव कल्याण के लिये उपयोग करना ही सर्वोत्तम भक्ति का उदाहरण है ।  श्री नागर ने कहा कि सत्यसाई बाबा का मानना था कि हर च्यक्ति का कर्तव्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोगों को आजीविका के लिये मूल रूप  से जरूरी चिजो तक पहूंच मिले । साई बाबा सभी धर्मो  के लिये प्रेेरणास्त्रोत थे  ।  बाबा ने हमे सन्देश दिया है कि सभी से प्रेम करों, सबकी सहायता करों और किसी का भी बुरा मत करों । इस अवसर पर नगीनलाल पवार, श्रीमती ज्योति सोनी, शिवकुमार सोनी, शुभदा देशपाण्डे, शरद पंतोजीं, ओम नागर द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई । महामंगल आरती एवं विभूति प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

नये मतदाता नाम जोडने हेतु आॅंनलाईन पंजीयन करवाये

झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नये मतदाता जोडने हेतु आॅंनलाईन मतदाता पंजीयन की सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दी गई है । आनलाईन पंजीयन 26 अप्रैल 2017 तक किया जाना है । आंनलाईन पंजीयन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ूूूण्उचसवबंसमसमसमबजपवदण्हवअण्पद पर जाकर बायीं ओर दिए गए आॅंनलाइन मतदाता पंजीयन पर क्लिक करके कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में  जोडने के लिए आवेदन कर सकता है।
  
आवेदक निम्न तरीकों से आवेदन दे सकता है:-
1,सामान्य तरीके से - आवेदक आॅंनलाईन फाॅंर्म में मांगी गई जानकारी एवं सहायक दस्तावेज जैसे कि फोटो/पहचान पत्र/ वर्तमान पता, साथ में अपलोड कराकर
2, आधार की सहायता से- आवेदक अपना आधार क्रमांक दर्ज करके एवं ओटीपी की सहायता से प्रमाणित कर अपना आवेदन दर्ज करा सकता है । इस तरीके से आवेदक की अधिकतर जानकारी एवं फोटो स्वतः आधार के डाटा से प्राप्त हो जाएगी
किसी भी तरह की समस्या के लिए जिले एवं जनपद स्तर पर नीचे दिए गए निम्न कर्मचारी से संपर्क कर सकते है एवं आंॅनलाईन आवेदन करा सकते है:-
1, शंकर सिंह सस्तिया सहायक प्रबंधक जनपद पंचायत रामा  - 9826758451
2, राजेश पटेल सहायक प्रबंधक जनपद पंचायत पेटलावद    - 9926072381
3, शैलेंद्र सिंह पंवार सहायक प्रबंधक जनपद पंचायत थांदला - 8878276144
4, कमलसिंह डावर सहायक प्रबंधक जनपद पंचायत राणापुर  - 9407406702
5, कमल भिडें  सहायक प्रबंधक जनपद पंचायत मेघनगर     - 9752298533
6, अजय कुमार प्रजापति कार्यालय सहायक जिला झाबुआ    - 9098415676

ग्राम पंचायत उमरी के ग्रामीणो ने शराब नही पीने की ली शपथ
  • ग्राम उमरी ,भूरीमाटी एवं वागलावाट भूरिया की ग्राम संसद में आयुक्त श्री जैन ने की सहभागिता

झाबुआ । श्रम आयुक्त श्रम विभाग श्री शोभित जैन ने आज झाबुआ जिले के ग्राम उमरी,भूरीमाटी एवं वागलावाट भूरिया में आयोजित ग्राम संसद में सहभागिता की ग्राम पंचायत उमरी के ग्रामीणो ने आयुक्त श्री जैन के समक्ष शराब नही पीने की शपथ ली श्रम आयुक्त श्री शोभित जैन ने ग्रामीणो से चर्चा के दौरान बताया कि जमीन मे पानी की कमी हो जाने से जलस्तर काफी कम हो गया है। जमीन मे पानी का संचय हो, इसके लिए नदी नालो पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाये। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जनभागीदारी से काम करने के लिए ग्राम संसद मे पारित कर काम प्रारंभ करे ,ताकि भविष्य मे गंभीर पेयजल समस्या से बचा जा सके। भविष्य में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राही को सामाजिक आर्थिक गणना 2011  के डाटा के आधार पर दिया जाना है। ग्राम संसद मे सामाजिक आर्थिक गणना के डाटा का वाचन अवश्य करे ,जिन ग्रामीणो के नाम गणना की सूची में छूटे हुए है उनके नाम जोडे जाये। ग्राम संसद मे बीपीएल सूची का वाचन कर अपात्रो के नाम हटाये। ग्राम संसद मे ग्राम पंचायत के प्रत्येक गाॅव के लिए शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन बने हुए नही है,तो प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करे,  सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये ,ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप देकर 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करे। तालाब एवं नदियो के किनारे भी वृक्षारोपण की कार्यवाही को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन कर समीक्षा करे और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किये जाने की कार्यवाही करे। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी विधवा महिला एवं सभी वृद्वाजनो के पेंशन के प्रकरण ग्राम संसद में स्वीकृत कर पेंशन दिलवाना सुनिश्चित करें।


बैंक खातो को मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे
सभी ग्रामीणो के बैंक खातो को उनके मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे,पुराने तालाबो के गहरीकरण के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करे, सब इंजीनियर तालाब मे चूने से लाईन डालकर चिन्हित कर दे एवं ग्रामीणजन तालाब की उपजाऊ मिटटी अपने स्वयं के संसाधनो का उपयोग कर खोदकर अपने खेतो मे डाले। इस तरह तालाब का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को अपने खेत के लिए  उपजाऊ मिटटी भी निःशुल्क मिल जाएगी। तालाबो के गहरीकरण से तालाब की जलधारण क्षमता भी बढ जाएगी। इससे जमीन मे जलस्तर भी बढेगा एवं ग्रामीणो को पानी की समस्या भी नही होगी।

ग्राम संसद में गाॅव के विकास के लिए कार्ययोजना बनाये
ग्राम संसद में आयुक्त श्री जैन ने कहा कि गाॅव में होने वाले अति महत्वपूर्ण कार्य की सूची बनाकर गाॅव के विकास के लिए कार्ययोजना बनाये। इसके लिए ग्राम पंचायत के पास क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं। उनका उपयोग किन-किन कार्यो के लिए किया जाएगा। इसके लिए कार्यो की प्राथमिकता तय करके कार्ययोजना बनाये। गाॅव के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण कार्य को पहले करने के लिए प्रस्ताव पारित करे।

स्कूलो में शिक्षक आते है
ग्राम संसद में उपस्थित ग्रामीणो से आयुक्त श्री जैन ने पूछा कि गांव के स्कूल में शिक्षक स्कूल में आते है या नही । शिक्षक स्कूल में आये और बच्चो को पूरे समय पढाये इसके लिए निगरानी करे। शिक्षक स्कूल में नही आते है,जिला अधिकारियो को बताये। संसद में पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन ने शराबबंदी एवं दहेज दापा बंद करने के लिए ग्रामीणो को समझाईश दी ।

बच्चो एवं गर्भवती को पोषण आहार नियमित दे
ग्राम संसद में आयुक्त श्री जैन ने आंगनबाडी कार्यकर्ता से भी केन्द्र के संचालन के संबंध मे जानकारी ली। समय पर बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण करवाने एवं उन्हे पोषण आहार देने का कहा और साथ ही ग्रामीणों को भी समझाइश दी कि बच्चो एवं गर्भवती के लिए दिया गया पोषण आहार उन्हे ही खिलाए, बच्चो को कुपोषित होने से बचाया जा सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन, श्रम पदाधिकारी श्री सोलंकी, एसडीएम श्री बालोदिया,ई ई पीएचई श्री मावी उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे । ग्राम वागलावाट भूरिया मे आयुक्त श्री जैन ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि महोत्सव का आयोजन जिले में 2 मई तक किया जाएगा। इस दौरान हर विकास खण्ड में दो-दो कृषि क्रांति रथ गाॅव-गाॅव धूमकर किसानो को कृषि आय को दो गुना करने के लिए तकनीकी सलाह दे रहे है। आप उन्नत तकनिको को सिख कर उनका उपयोग कर कृषि आय को दो गुना करे। आयुक्त श्री जैन ने कृषि क्रांति रथ को हरि झण्डी दिखाकर गाॅव से रवाना किया।

26 अप्रैल से यहा प्रारंभ होगी ग्राम संसद
26 अप्रैल से रामा ब्लाक के ग्राम धमोई, बलोला में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम ढेकलछोटी,मोहनपुरा, आम्बाखोदरा, कुशलपुरा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम मोहनपुरा भूरका में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम कडवापाडा,खालखण्डवी में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम हनुमंत्या, हमीरगढ, नाहरपुरा, मोहनकोट, कोटडा,टोडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम थेथम,मोरझिरी, कोटडा, मकोडिया, भेरूगढ में ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

डे- केयर सेन्टर का निरीक्षण किया
      
jhabua news
झाबुआ । ग्राम संसद के निरीक्षण के दौरान श्रम आयुक्त श्री जैन ने ग्राम रामपुरिया ब्लाक पेटलावद  के ग्राम पंचायत भवन में संचालित डे-केयर सेन्टर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान अतिकमवजन की बालिका का वजन करवाया एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि 15 दिन में इसका वजन बढना चाहिए, 15 दिन बाद वह फिर आकर देखेगे । जिले मे डे-केयर सेन्टर पर कुपोषित बच्चो को रख कर उन्हे स्वस्थ करने के प्रयास किये जा रहे है ं। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।

दीनदयाल रसोई का किया निरीक्षण
   
झाबुआ । जिले के लिए ग्राम संसद के लिए शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी श्रम आयुक्त श्री शोभित जैन ने जिले के भ्रमण के दौरान झाबुआ शहर में संचालित दीनदयाल रसाई का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान श्री जैन ने रसाई में भोजन कर रहे लोगो से चर्चा की एवं रसाई की व्यवस्था की सराहना की । रसाई में खाना खा रहे जरूरत मंद गरीबो ने कहा कि यहां 5 रूपये मे बहुत अच्छा व पेटभर  भोजन मिलता है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन, श्रम पदाधिकारी श्री सोलंकी, एसडीएम श्री बालोदिया,ई ई पीएचई श्री मावी उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी,प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री अली सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।

सिलीकोसिस पीडित हर परिवार को जीवनयापन गतिविधि से जोडे
  • उनके उपचार के लिए गांव में हर तीन माह में उपचार शिविर लगाये

jhabua news
झाबुआ । श्रम आयुक्त श्री शोभित जैन ने आज झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत मसूरिया में ग्राम मसूरिया एवं गेहलर के सिलिकोसिस पीडितो से चर्चा की एवं उनको जीवनयापन में आ रही समस्याओ की जानकारी ली । ग्रामीणो को मुआवजा मिला या नही इसकी जानकारी ली । सिलीकोसिस पीडित ग्रामीणो को जो मुआवजा मिला है उसमें एक लाख मुआवजा नगद मिला है एवं दो लाख रूपये की एफडी की गई है, एफडी के कागज पीडित परिवार को उपलब्ध करवाने के निर्देश श्री जैन ने दिये। आयुक्त श्री जैन ने सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि पीडित परिवार को जीवन यापन की गतिविधियो से जोडे। सिलीकोसिस बीमारी से पीडित व्यक्ति ज्यादा मेहनत वाला काम नही कर पाते है ,इसलिए परिवार को ऐसी गतिविधियो से जोडे जिसमें ज्यादा शारीरिक मेहनत नही करना पडे। परिवार को इस तरह का रोजगार दे जिससे कम मेहनत से इतनी आय अर्जित हो सके कि परिवार का जीविकोपार्जन आसानी से हो सके ।

बच्चो की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे
सिलीकोसिस पीडित परिवार के सभी बच्चो की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन बच्चो को श्रम विभाग की छात्रवृति भी देना सुनिश्चित करे। सिलीकोसिस पीडित परिवारो के उपचार के लिए हर तीन माह के अंतराल पर स्वास्थ्य उपचार शिविर लगाकर उपचार करने के निर्देश बीएमओ स्वास्थ्य को दिये । निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन, श्रम पदाधिकारी श्री सोलंकी, एसडीएम श्री बालोदिया,ई ई पीएचई श्री मावी उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी, प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री अली सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

खाट पर सोयी महिला के साथ हुआ दुशकर्म
        
झाबुआ । पिडीता ने बताया कि अपनी दुकान के सामने खाट पर सोई थी कि आरोपी रमेश पिता पारसिंह डामोर निवासी कालाखेत का आया व जबरदस्ती लेट गया व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर जबरन खोटा काम किया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 141/17 धारा 376,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दो किशोरीयो का हुआ अपहरण 
        
झाबुआ । फरियादी गलिया पिता शामा निनामा उम्र 35 साल निवासी कुडवास ने बताया कि मेरी लडकी सुनीता उम्र 17 साल घर से जंगल जाने का कहकर गई थी जो वापस घर नही आयी शंका है कि अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 145/17 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी धुमसिंह पिता गुला भुरिया उम्र 50 साल निवासी पिथनपुर खयडु बडी ने बताया कि मेरी नाबालिक लडकी कमिता भुरिया उम्र 16 साल घर से ब्लाउज सिलवाने झाबुआ जाने का कहकर गई थी जो वापस घर नही आयी शंका है कि अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 348/17 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ ।  आरोपी विजय पिता गोकुल भाबर उम्र 28 साल निवासी खजुरी के अवैध कब्जे से 1400 रूपयें की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 179/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल से गीरने पर मोत  
       
झाबुआ ।  नबु पति नवलसिंह खपेड उम्र 40 साल निवासी जुनागांव की मोटर साईकल से गिरने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना राणापुर में मर्ग क्रं. 17/17 धारा 174 जा.फौ. की कायमी कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: