नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, कांग्रेस ने तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण न करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर आज कहा कि इस मामले में राजनीति करने में स्वयं श्री मोदी ‘चैंपियन ’बनकर उभरे हैं। कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में संवाददाताओं के सवालों पर कहा कि यह बयान देकर श्री माेदी खुद इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं ताकि यह मुद्दा ठंडा न पड़ने पाय। कांग्रेस समेत किसी भी विपक्षी दल ने कभी भी इस मुद्दे की शुरुआत नहीं की। उन्होंने सिर्फ इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि लोकसभा चुनाव से पहले और उसके बाद भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक फायदे के लिए बाकायदा इसे एक एजेंडे की तरह आगे बढ़ाया। श्री आजाद ने कहा कि दूसरों को नसीहत देने की बजाय श्री माेदी को खुद पर और अपनी पार्टी के लोगों पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब यह मामला अदालत में विचाराधीन है और मुस्लिम समाज इस पर चिंतन कर रहा है तो भाजपा को मुस्लिम महिलाओं में अपना नया वाेट बैंक बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि तीन तलाक को लेकर गलतफहमियां पैदा की जा रही हैं। चलते-फिरते तीन तलाक को मुस्लिम समाज में उचित नहीं माना जाता क्योंकि यह कुरान सम्मत नहीं है। तीन तलाक की लंबी-चौडी प्रक्रिया होती है। सती प्रथा का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि हर धर्म और समाज की बुराइयां समय के साथ समाप्त हो जाती है। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए क्योंकि यह राजनीति का विषय नहीं है।
रविवार, 30 अप्रैल 2017

तीन तलाक का राजनीतिकरण करने में मोदी ‘चैंपियन’ : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें