उर्दू में भी होगी नीट परीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

उर्दू में भी होगी नीट परीक्षा

neet-in-urdu
नयी दिल्ली, 13 अप्रैल, शैक्षणिक सत्र 2018-19 से उर्दू में भी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) आयोजित की जायेगी । उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को आज निर्देश दिया कि वे आगामी सत्र से नीट की परीक्षाएं उर्दू माध्यम में भी आयोजित करायें । इससे पहले नीट की परीक्षाएं हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगला, असमी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में ही करायी जाती रही हैं। हालांकि इस बार होने वाली परीक्षा में उर्दू शामिल नहीं होगी । सीबीएसई ने सुनवाई के दौरान कहा कि सात मई को होने वाली परीक्षा में उर्दू को शामिल नहीं किया जा सकता, क्योंकि 11 हजार छात्रों के लिए नीट पेपर में अतिरिक्त बदलाव नहीं किया जा सकता । इससे पहले केंद्र सरकार ने सुनवाई के दौरान कहा था कि उन्हें उर्दू को भी शामिल करने में गुरेज़ नहीं है, लेकिन इस साल परीक्षा में नहीं शामिल कर सकते। आगे के लिए इस पर विचार किया जायेगा । न्यायालय इस्लामिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: