विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में मौजूदा पीढ़ी का एक भी अभिनेता नहीं: ऋषि कपूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में मौजूदा पीढ़ी का एक भी अभिनेता नहीं: ऋषि कपूर

 non-of-the-new-generation-artist-were-present-in-vinod-khannas-funeral
नई दिल्ली 28 अप्रैल, बालीवुड के मशहूर अभिनेता विनाेद खन्ना के अंतिम संस्कार में मौजूदा पीढ़ी के अभिनेताओं के शामिल नहीं होने से अभिनेता ऋषि कपूर बहुत ही आहत हैं और उन्हें आज के इन “तथाकथित अभिनेताओं ”पर काफी गुस्सा आ रहा है। विनोद खन्ना के साथ कईं फिल्मों में काम कर चुके ऋषि कपूर ने टिवट् करते हुए कहा “ आज की पीढ़ी के अभिनेताओं को वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान करना सीखना चाहिए। यह बहुत ही शर्मनाक है कि इस पीढ़ी का एक भी अभिनेता उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने नहीं पहुंचा। अाखिर ऐसा क्याें, मुझे भी इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि मेरी माैत के बाद कोई मुझे कंधा नहीं देगा। बहुत गुस्सा आता है इन तथाकथित अभिनेताओंं पर। इन अभिनेताओं के पास पार्टियोंं में जाने का समय तो था लेकिन विनोद के अंतिम संस्कार में शामिल होने का समय नही।” उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी नीतू और पुत्र रणवीर कपूर भारत से बाहर होने के कारण अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं ले पाए। उन्होंने यह भी टिवट् किया कि बहुत से चमचे लोग कल रात अभिनेत्री प्रियंका चाेपड़ा की पार्टी में मौजूद थे लेकिन विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले बहुत ही कम थे। गौरतलब है कि काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे विनोद खन्ना का कल निधन हो गया था। 


कोई टिप्पणी नहीं: