विधान परिषद के सभापति पद पर राजद की दावेदारी से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

विधान परिषद के सभापति पद पर राजद की दावेदारी से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी

rjd-claims-for-the-post-of-chairperson-in-assembly
पटना 28 अप्रैल बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने विधान परिषद के सभापति के पद पर दावेदारी ठोकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है । राजद के वरिष्ठ नेता एवं विधायक भाई विरेन्द्र ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी का ही परिषद के सभापति के पद पर दावा बनता है । उन्होंने कहा कि सभापति अवधेश नारायण सिंह को फिर से सभापति बनाने से सत्तारूढ़ महागठबंधन में गलत संदेश जायेगा । वहीं महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि सभापति श्री सिंह का कार्यकाल बहुत बेहतर रहा है । उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों से विचार करने के बाद ही इस संबंध में कोई अंतिम फैसला लिया जायेगा । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य विनोद नारायण झा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सभापति श्री सिंह सर्वमान्य नेता हैं । उन्होंने कहा कि श्री सिंह दलगत भावना से उपर उठकर काम करते हैं । उल्लेखनीय है कि सभापति अवधेश नारायण का कार्यकाल आठ मई को दस दिन बाद समाप्त हो रहा है । 

कोई टिप्पणी नहीं: