ट्रंप की आक्रामक नीतियों से सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 अप्रैल 2017

ट्रंप की आक्रामक नीतियों से सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल

trump-policy-hike-gold-silver
नयी दिल्ली 16 अप्रैल, सीरिया को लेकर रूस के साथ नये सिरे से संबंधों में तनाव आने और उत्तर कोरिया के साथ संभावित युद्ध की स्थिति बनने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में बीते सप्ताह जबरदस्त तेजी रही। वैश्विक तेजी के दम पर समीक्षाधीन सप्ताह में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 650 रुपये चमककर 29,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी भी 1,250 रुपये की छलांग लगाकर 43,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। हालांकि, चांदी में इससे पिछले सप्ताह 900 रुपये की भारी साप्ताहिक गिरावट रही थी। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर बीते सप्ताह के मुकाबले 34.10 डॉलर की अप्रत्याशित बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 1,287.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसमें इससे पिछले सप्ताह मात्र 4.85 डॉलर की तेजी दर्ज की गयी थी। इसी तर्ज पर अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 34 डॉलर चमककर 1,290.1 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसमें इससे पिछले सप्ताह 4.50 डॉलर की बढ़त रही थी। भू राजनैतिक स्थतियों काे लेकर बनी निवेशकों की नकारात्मक धारणा से सफेद धातु में भी जबरदस्त तेजी देखी गयी। विदेशी बाजार में चांदी ने 0.56 डॉलर की छलांग लगायी और शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 18.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। सप्ताहांत पर अंतरराष्ट्रीय बाजार बंद होने से पहले भले ही सोना पांच माह के उच्चतम स्तर से लुढ़क गया लेकिन इसकी साप्ताहिक बढ़त ने पिछले नौ माह से अधिक के रिकॉर्ड तोड़ दिये। उत्तर कोरिया और सीरिया को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियाें ने दोनों कीमती धातुओं को निवेशकों के लिए पसंदीदा बना दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका द्वारा रूस पर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को जहरीली गैस हमले के आरोप से बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाने से रूस के साथ नये सिरे से संबंधों में तनाव आने और उत्तर कोरिया के साथ संभावित युद्ध की स्थिति बनने से सोने को अप्रत्याशित बल मिल रहा है। इसके अलावा मजबूत डॉलर को अमेरिकी की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताने वाले श्री ट्रंप के बयान से डॉलर भी मुंह के बल गिरा है, जिससे पीली धातु और आकर्षक बन गयी है। लगातार तीन सप्ताह की तेजी में रहे डॉलर में बीते सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: