बिहार : अब स्कूल बैग से शराब बरामद , दो गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 24 मई 2017

बिहार : अब स्कूल बैग से शराब बरामद , दो गिरफ्तार

alcohal-in-schoolbag-patna
पटना 23 मई, पिछले साल अप्रैल माह से बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लागू होने के बाद से ही शराब माफिया अवैध शराब की तस्करी के लिए लगातार नये-नये तरीके आजमा रहे हैं। शराब की तस्करी के लिए शराब माफिया अब बच्चों के स्कूल बैग का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूक रहे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब राजधानी पटना के अतिव्यस्तम इलाकों में से एक जीपीओ गोलंबर के समीप आज एक स्कूल बैग के माध्यम से शराब की आपूर्ति करने वाले दो गिरफ्तार किया गया।  वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल तस्कर जीपीओ गोलंबर के समीप स्कूल बैग में शराब की आपूर्ति कर रहे हैं और इसके लिए हॉस्टल एवं लॉज में रहने वाले युवकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी आधार पर इलाके में कुछ सादे लिवास में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया। उन्होंने बताया कि टीम को दो संदिग्ध युवक दिखे जिससे जवानों ने ग्राहक बनकर प्रति बोतल दो हजार रुपये में सौदा तय किया। श्री महाराज ने बताया कि संदिग्ध युवक जैसे ही पास से एक स्कूल बैग में शराब की बोतल लेकर आये पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से 20 बोतल विदेशी शराब , दस हजार रुपये नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये है। उन्होंने बताया कि युवकों की पहचान पटना के नीरज कुमार और जहानाबाद के गौतम कुमार के रुप में की गयी है। पूछताछ के क्रम में युवकों ने शराब तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पुलिस की बढ़ती दबिश से बचने के लिये वह शराब की तस्करी के लिए स्कूल बैग का इस्तेमाल करते थे ताकि लोगों को शक न हो। 

कोई टिप्पणी नहीं: