कश्मीर में सेना के एक अधिकारी की हत्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 11 मई 2017

कश्मीर में सेना के एक अधिकारी की हत्या

army-officer-killed-in-kashmir
श्रीनगर 10 मई, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सेना के एक अधिकारी का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी है, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आज यूनीवार्ता को बताया कि कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने इस युवा निहत्थे सैन्य अधिकारी की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट उमर एक शादी समारोह में शामिल होने छुट्टी पर अपने गांव कुलगाम में अाये थे। लेफ्टिनेंट उमर जम्मू क्षेत्र के अखनूर में तैनात थे। उन्होंने कहा, “ सेना इस बहादुर अधिकारी को सलाम करती है और त्रासदी की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। सेना आतंकवाद के इस घिनौना कृत्य के जिम्मेदार अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।” स्थानीय सूत्रों ने बताया कि आज सुबह कुलगाम के तामीरा सिधा गांव में कुछ स्थानीय लोगों ने एक शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस दल ने वहां पहुंचकर कर शव काे अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान सेना के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज पार्रे के रूप में हुई जो हाल ही में सेना में शामिल हुये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

कोई टिप्पणी नहीं: