सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार : जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 28 मई 2017

सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार : जेटली

army-ready-to-deal-with-any-situation-jaitley
नयी दिल्ली 27 मई, रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए आज कहा कि सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और पाकिस्तान ने जो किया है, उसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा। श्री जेटली ने दूरदर्शन के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि सेना पूरी तरह तैयार है लेकिन सभी ब्योरों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इस साक्षात्कार का आज रात प्रसारण किया जाएगा।” रक्षा मंत्री ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है, जब सीमा और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ और संघर्षविराम की घटनाओं के कारण तनाव बढ़ रहा है। हाल में पाकिस्तान सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों का सिर काटने की घटना भी हुई थी। श्री जेटली ने कहा,“ सीमा और नियंत्रण रेखा पर हमारी सेना पूरी तरह मुस्तैद है और वह घुसपैठ रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। सेना ने पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तान के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की थी। सेना नियंत्रण रेखा के आसपास दंडात्मक कार्रवाई करती है ताकि घुसपैठ के प्रयासों में कमी लायी जा सके। बर्फ पिघलने और दर्रों के खुलने के कारण घुसपैठ के प्रयासों का खतरा बढ़ जाता है और यह महत्वपूर्ण है कि हम आतंकवाद रोधी अभियान तेज करें।

कोई टिप्पणी नहीं: