पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में बायोगैस की भूमिका महत्वपूर्ण : डी. डी. जन संपर्क - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 मई 2017

पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में बायोगैस की भूमिका महत्वपूर्ण : डी. डी. जन संपर्क

bio-gas-dumka
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में बायोगैस महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। बायोगैस न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि यह सस्ता व सुलभ भी है, जिसकी पहुँच रसोईघर तक यथाशीघ्र होने वाली है। दिन शनिवार ( 29 अप्रैल 2017 ) को दुर्गा स्थान रोड में रविन्द्र बायो गैस एजेंसी के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में उपरोक्त बातें डी0 डी0 जन संपर्क अजय नाथ झा ने कही। नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित की मौजूदगी में डीडी जनसंपर्क अजय नाथ ने कहा कि कोयला व लकड़ी के उपयोग से पर्यावरण दूषित हो रहा है, साथ ही साथ लोग बीमार भी हो रहे हैं, बायोगैस इन सभी चीजों पर रोक लगायेगा व  गरीब हो या फिर अमीर, प्रत्येक के रसोईघर को स्मार्ट रसोई किचन का स्वरुप प्रदान करेगा। दुमका व आसपास के गांवों में रसोईघर से कोयला व लकड़ी का धूंआँ नहीं उठेगा और न ही यहां के लोगों को खाना बनाते वक्त अपने चूल्हे से डरने की जरूरत है। रविन्द्र बायो गैस एजेंसी के मालिक रविन्द्र चन्द्र यादव ने कहा कि सिर्फ्र 350 रू0 में कोई भी व्यक्ति बायोगैस से पूरे 40 दिनों तक अपने घर में खाना बना सकता है। गरीबों के बायोगैस पर खाना बनाना काफी उपयोगी व फायदेमंद है। उन्होंने यह भी कहा कि बायोगैस आज की जरूरत है क्योकि यह प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का भी एक हिस्सा है। बायोगैस की एक महत्वपूर्ण खसियत है कि यह एक्सीडेन्टल फ्री है। आये दिन समाचार पत्रों एवं टेलीविजन के माध्यम से हम गैस से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में सुनते रहते है। बायोगैस रसोई घर में गैस की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने मे अहम भूमिका निभयेगा। उपनिदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा एवं नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस गैस ऐजेंसी का उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि बायोगैस आज की जरूरत है इससे लोग बिना धुंआ के अपने रसाई में खाना बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर रसोई को धुंआं मुक्त कराना चाहते है। बायोगैस सभी वर्गों के लोगों के रसोई को धुंआं मुक्त बनायेगा। लोगों को संबोधित करते हुए फायर आॅफिसर लक्षमन प्रसाद ने कहा कि यह एक अच्छी शुरूआत है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों केा बायोगैस का इस्तेमाल करना चाहिये ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर किसी प्रकार का नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि बायोगैस तुरंत हवा में निष्क्रिय हो जाता है। जिस कारण से कोई बड़ा हादसा होने की संभावना नहीं रहती है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, मुफसिल थाना के एसआई शशि ठाकुर, फायर आॅफिसर लक्ष्मण प्रसाद, बायो गैस एजेंसी के मालिक रविन्द्र चंद्र यादव, अरूण कुमार चैबे, रोहित कुमार, रवि प्रकाश, फ्रेंक्लिन, ज्योति आदि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: