माेदी ने सिरिसेना और राजपक्षे से की मुलाकात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 12 मई 2017

माेदी ने सिरिसेना और राजपक्षे से की मुलाकात

modi-meet-sirisena-rajpakshe
कोलंबो, 11 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात की। अपनी दो दिवसीय यात्रा पर यहां कोलंबो पहुंचने के बाद तुरंत बाद श्री मोदी ने श्री सिरिसेना से मुलाकात की। श्री मोदी ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से भी मुलाकात की। श्री मोदी से मुलाकात करने के बाद श्री सिरिसेना ने ट्वीट कर कहा, “कोलंबो में इस महान इंसान से दोबारा मिलना बहुत अच्छा रहा। अंतरराष्ट्रीय वैशाख दिवस की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद” इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत आज यहां श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने उनकी अगवानी की। श्री मोदी ने यहां पहुंचने के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा, “मुझे श्रीलंका आकर खुशी है और मैं यहां अंतरराष्ट्रीय वैशाख समारोह में शिरकत करूंगा। ” श्री मोदी और श्री विक्रमसिंघे इसके बाद वहां से सीमा मलाका मंदिर गये जहां मुख्य पुजारी और अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्री मोदी ने मंदिर की वेदिका पर पुष्प अर्पित किये। प्रधानमंत्री और श्री विक्रमसिंघे ने वेसक दिवस की पूर्व संध्या पर दीप-प्रकाश समारोह का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इससे वहां विभिन्न प्रकार के प्रकाश प्रज्वलित हुए और पटाखे फूटे। राष्ट्रपति सिरीसेना के निमंत्रण पर श्रीलंका आए श्री मोदी अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे। वह इस यात्रा के दौरान डिकोया में भारत की 50 करोड़ रुपये की सहायता से निर्मित डेढ़ सौ बिस्तर वाले एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। श्रीलंका प्रवास के दौरान श्री मोदी भारतीय मूल के तमिल समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे और बौद्ध धर्मगुरुओं से भी मिलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: